340 नए केसों के साथ गुजरात में कोरोना का आंकड़ा 10000 के करीब

अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है| पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 340 नए केस सामने आए हैं| जिसमें इकलौते अहमदाबाद में 261 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं| 24 घंटों के दौरान राज्य में 20 मरीजों की मौत हो गई और 282 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है|
स्वास्थ्य सचिव डॉ. जयंति रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 340 केस दर्ज हुए हैं| जिसमें अहमदाबाद में 261, वडोदरा में 15, सूरत में 32, राजकोट में 12, गांधीनगर में 11, साबरकांठा में 2, पाटन, गिर सोमनाथ, खेडा, जामनगर, अरवल्ली, महीसागर और सुरेन्द्रनगर जिले में 1-1 केस समेत 340 मामले शामिल हैं| 340 नए केसों के साथ राज्यभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 9932 पर पहुंच गई है| जिसमें 5248 मरीजों की हालत स्थिर है और 43 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| जबकि 606 मरीजों की मौत हो चुकी है और 4035 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं|
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में 14, सूरत में 3, पंचमहल, आणंद और मेहसाणा में 1-1 समेत कुल 20 मरीजों की मौत हुई है| जबकि 282 मरीज ठीक हुए हैं| जिसमें अहमदाबाद के 135, सूरत के 60, अरवल्ली के 19, भावनगर के 23, बोटाद के 12, पंचमहल के 11, बनासकांठा और वडोदरा के 8-8, मेहसाणा के 3, गांधीनगर, जामनगर और खेडा के 1-1 समेत 282 लोग शामिल हैं| राज्य में अब तक 127859 टेस्ट किए गए, जिसमें 117927 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 9932 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए| राज्यभर में 267787 लोग कोरन्टाइन हैं, जिसमें 257477 होम कोरन्टाइन, 9616 सरकारी कोरन्टाइन और 694 लोग प्राइवेट फैसिलिटी में कोरन्टाइन हैं|
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अहमदाबाद कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 7000 को पार कर गई है| पिछले 24 घंटों में 261 नए केसों के साथ अहमदाबाद में कोरोना का आंकड़ा 7171 पर पहुंच गया है| वडोदरा में 620, सूरत में 1015, राजकोट में 78, भावनगर में 103, आणंद में 82, भरूच में 32, गांधीनगर में 157, पाटन में 35, पंचमहाल में 68, बनासकांठा में 83, नर्मदा में 13, छोटा उदेपुर में 21, कच्छ में 14, महेसाना में 73, बोटाज में 56, पोरबंदर में 4, दाहोद में 20, गीर सोमनाथ में 23, खेडा में 34, जामनगर में 34, मोरबी में 2, साबरकांठा में 29, अरवल्ली में 77, महीसागर में 48, तापी में 2, वलसाड में 6, नवसारी में 8, डांग में 2, सुरेन्द्रनगर में 4, देवभूमी द्वारका में12, जूनागढ में 4, अमरेली में 1 और अन्य राज्य 1 समेत 9932 पोजिटिव केस दर्ज हो चुके है|