भरतसिंह सोलंकी को कोरोना के उपचार हेतु अहमदाबाद की इस अस्पताल में ले जाया गया

गुजरात में कोरोना वायरस की महामारी यथावत दिख रही है। ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा के उम्मीदवार रहे भरतसिंह सोलंकी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिससे वडोदरा में उनका उपचार चल रहा था। अब खबर है कि उन्हें उपचार हेतु अहमदाबाद के एक अस्पताल में ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में राज्यसभा की चुनाव के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा के उम्मीदवार रह चुके भरतसिंह सोलंकी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिससे राजनैतिक हडक़ंप मचा था। जाहिर है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान भरतसिंह कई लोगों के संपर्क में आए थे।
कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वडोदरा में उनका उपचार चल रहा था। फिलहाल खबर मिली कि भरतसिंह सोलंकी को कोरोना की उपचार के लिए अहमदाबाद की सिम्स अस्पताल में ले जाया गया है। आपको बता दें भरतसिंह सोलंकी वडोदरा में पिछले सप्ताह से कोरोना का उपचार ले रहे थे।