नडियाद: पीपीई सूट पहन कर बाल बना रहे हैं हजाम , ग्राहकों के साथ किया जाता है ये

देश भर में फैले कोरोना वायरस महामारी का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी यह असर बहुत लंबे समय तक रहेगा। इसका एक उदाहारण नाडियाड में देखा गया। यहां एक सैलून के कर्मचारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पीपीई सूट पहनकर आने वाले ग्राहकों के बाल काट रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नडियाद गुजरात के ग्रीन ज़ोन में होने से वहां सैलून खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए सावधान रहना बहुत जरूरी है। हालांकि यहां के लोग इस परिस्थिति के साथ जीना सीख रहे हैं। यहां एक हेयर सैलून के मालिक ने वहां आने वाले ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है।
वर्तमान में डॉक्टर एक कोरोना रोगी का इलाज करते हुए अपनी सुरक्षा के लिए जो पीपीई सूट पहनते हैं, वही पीपीई सूट इस सैलून के कर्मचारी भी पहनकर ग्राहकों के बाल काटते है। यहां आने वाले ग्राहकों को पहले अच्छी तरह से साफ करते हैं। हाथों को सैनिटाइज़र से साफ किया जाता है और फिर एक कुर्सी पर बैठने से पहले पैरों पर डिस्पोजल मोज़े पहनाए जाते हैं।
ग्राहकों के शरीर भी एक डिस्पोजेबल कपड़े से ढंक दिए जाते हैं ताकि उनके कटे हुए बाल उसी कपड़े पर गिरें। बालों को काटने के बाद मोजों और कपड़ों को डिस्पोस किया जाता है और प्रत्येक नए ग्राहक को पहनने के लिए एक नया सेट दिया जाता है। सैलून कर्मचारी जो पीपीई सूट पहनता है वह भी प्रतिदिन बदल दिया जाता है। इस तरह यह सैलून अपने ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करके कोरोना महामारी के बीच एक नए दृष्टिकोण के साथ अपना व्यवसाय चला रहा है।
जानकारी के अनुसार गुजरात में अब तक 9268 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3562 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है। साथ ही राज्य में अब तक 566 लोगों की मौत हो चुकी है।