अहमदाबाद : युवती को हुआ कोरोना, सहपाठी ने पकड़ी शादी की जिद!
युवती के परिवार वालों ने पुलिस को फोन किया तो भागा…. अहमदाबाद के वेजलपुर विस्तार में एक अनोखी घटना सामने आई, जब कोरोनाग्रस्त एक युवती के लिए उसका सहपाठी सब के सामने शादी कि जिद पर अड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेजलपुर विस्तार में एक 21 वर्षीय युवती अपने माता-पिता तथा अपने भाई-बहनों के साथ रहती है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवती तथा उसके पूरे परिवार को होम क्वारंटीन कर दिया गया। इसी बीच दोपहर को युवती के साथ पढ़ने वाला नयन नाम का युवक उनके घर आया तथा युवती की मां से युवती का हाथ मांगने लगा। युवती की मां ने तब कहा कि अभी वे लोग क्वारंटीन हैं और हमें तुमसे कोई बात नहीं करनी। तुम यहां से चले जाओ। युवती की मां के मना करने पर युवक जोर-जोर से अश्लील शब्द-प्रयोग करते हुए झगड़ने लगा और खुद हाथ की नस काटकर आत्महत्या की धमकियां देने लगा। युवक के इस प्रकार के वर्तन से परेशान होकर युवती की मां ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। पुलिस को फोन करते ही नयन वहां से भाग […]
युवती के परिवार वालों ने पुलिस को फोन किया तो भागा….
अहमदाबाद के वेजलपुर विस्तार में एक अनोखी घटना सामने आई, जब कोरोनाग्रस्त एक युवती के लिए उसका सहपाठी सब के सामने शादी कि जिद पर अड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेजलपुर विस्तार में एक 21 वर्षीय युवती अपने माता-पिता तथा अपने भाई-बहनों के साथ रहती है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवती तथा उसके पूरे परिवार को होम क्वारंटीन कर दिया गया।
इसी बीच दोपहर को युवती के साथ पढ़ने वाला नयन नाम का युवक उनके घर आया तथा युवती की मां से युवती का हाथ मांगने लगा। युवती की मां ने तब कहा कि अभी वे लोग क्वारंटीन हैं और हमें तुमसे कोई बात नहीं करनी। तुम यहां से चले जाओ। युवती की मां के मना करने पर युवक जोर-जोर से अश्लील शब्द-प्रयोग करते हुए झगड़ने लगा और खुद हाथ की नस काटकर आत्महत्या की धमकियां देने लगा।
युवक के इस प्रकार के वर्तन से परेशान होकर युवती की मां ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। पुलिस को फोन करते ही नयन वहां से भाग खड़ा हुआ। युवती और उसका परिवार अभी क्वारंटीन होने की वजह से बहेरामपुर में रहनेवाले उसके बढ़े भाई ने पुलिस शिकायत दर्ज की है।