अहमदाबाद : धन्वंतरी रथ से हो रहे कोरोना टेस्ट से संतुष्ट नगरजन
आधे घंटे के अंदर कोरोना परीक्षण भी कर ली जाती है वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का टेस्ट हो सके इस हेतु से अहमदाबाद में मनपा द्वारा धन्वंतरि रथ शुरू किया गया है। इस प्रयास द्वारा हर गली हर सोसायटी में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। शहर में अभी कुल 125 जितने धन्वंतरी रथ शुरू किए गए हैं। सरकार की इस पहल से लोगों में भी काफी खुशी देखने मिल रही है। स्थानिकों का कहना है कि, यह एक अच्छी पहल है। इस तरह से उन्हें अपना टेस्ट कराने भी किसी तरह का डर नहीं लगता। लोगों का कहना है कि अस्पताल जाते समय उन्हें ये डर लगता था कि उन्हें अस्पताल से ही कोरोना ना मिल जाए। पर इस तरह वह बिना डरे अपना टेस्ट करवाकर निश्चित रह सकते हैं। 10-15 मिनट में हो जाता है टेस्ट, मिल रहा अच्छा प्रतिसाद धन्वंतरी मिशन के साथ काम करने वाली डॉ. दीपालीबेन बताती हैं कि, ‘इस मिशन के अंतर्गत हम सर्दी, खांसी, […]

आधे घंटे के अंदर कोरोना परीक्षण भी कर ली जाती है
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का टेस्ट हो सके इस हेतु से अहमदाबाद में मनपा द्वारा धन्वंतरि रथ शुरू किया गया है। इस प्रयास द्वारा हर गली हर सोसायटी में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा रहा है।
शहर में अभी कुल 125 जितने धन्वंतरी रथ शुरू किए गए हैं। सरकार की इस पहल से लोगों में भी काफी खुशी देखने मिल रही है। स्थानिकों का कहना है कि, यह एक अच्छी पहल है। इस तरह से उन्हें अपना टेस्ट कराने भी किसी तरह का डर नहीं लगता। लोगों का कहना है कि अस्पताल जाते समय उन्हें ये डर लगता था कि उन्हें अस्पताल से ही कोरोना ना मिल जाए। पर इस तरह वह बिना डरे अपना टेस्ट करवाकर निश्चित रह सकते हैं।
10-15 मिनट में हो जाता है टेस्ट, मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
धन्वंतरी मिशन के साथ काम करने वाली डॉ. दीपालीबेन बताती हैं कि, ‘इस मिशन के अंतर्गत हम सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियों का निदान मौके पर ही करने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा जगह पर ही मलेरिया का टेस्ट कर दिया जाता है और जरूरत पडऩे पर आधे घंटे के अंदर कोरोना परीक्षण भी कर ली जाती है। जरूरतमंदों को अस्पताल में रेफर भी किया जाता है।’ कुल मिलाकर सरकार की इस पहल से लोग काफी खुश हैं और उनको अच्छा प्रतिसाद भी दे रहे हैं।