कथावाचक गिरिबापू को मिली मर्सिडीज कार
आणंद (ईएमएस) गुजरात के कथावाचक गिरि बापू की 580 वीं शिवकथा के वाचन पर उन्हें यजमान ने एक मर्सडीज़ कार भेंट की।सोमवार को अप्रवासी भारतीय रश्मि भाई पटेल ने कन्यादान के रूप में गिरि बापू को यह कार भेंट की है। प्रदेश भाजपा में नरोत्तम मिश्रा और वी डी शर्मा को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी मर्सिडीज कार की कीमत 75 लाख रुपया बताई जा रही है रश्मि भाई मूलतः आंणद के रहने वाले हैं उन्होंने शिव कथा का आयोजन कराया था। मां पार्वती के विवाह में कन्यादान करने का संकल्प लिया था। कन्यादान करने के उपरांत उन्होंने कथावाचक को 75 लाख की कार भेंट कर दी।
आणंद (ईएमएस) गुजरात के कथावाचक गिरि बापू की 580 वीं शिवकथा के वाचन पर उन्हें यजमान ने एक मर्सडीज़ कार भेंट की।सोमवार को अप्रवासी भारतीय रश्मि भाई पटेल ने कन्यादान के रूप में गिरि बापू को यह कार भेंट की है।
प्रदेश भाजपा में नरोत्तम मिश्रा और वी डी शर्मा को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी मर्सिडीज कार की कीमत 75 लाख रुपया बताई जा रही है रश्मि भाई मूलतः आंणद के रहने वाले हैं उन्होंने शिव कथा का आयोजन कराया था। मां पार्वती के विवाह में कन्यादान करने का संकल्प लिया था। कन्यादान करने के उपरांत उन्होंने कथावाचक को 75 लाख की कार भेंट कर दी।