पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर शराब, सोशल मीडिया पर विवाद
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है जिससे पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक ट्वीट में दावा किया गया है कि एक नई शराब के ब्रांड का नाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर Ginnah रखा गया है। आपको बता दें कि इस्लाम में शराब को हराम माना गया है लेकिन इस पोस्ट की माने तो जिन्ना ने वो सब कुछ किया जो इस्लाम में वर्जित है। जैसे जमकर शराब पीना, सिगार का इस्तमाल करना और पोर्क सॉसेज(सुअर का मांस) खाना। https://twitter.com/HassanWMalik/status/1333722456603959298 बिग न्यूज़ नेटवर्क की समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने जिन्ना के नाम पर ‘गिन्ना’ नाम की एक बोतल की तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमे बोतल के लेबल पर लिखा है, ‘इन द मेमोरी ऑफ द मैन ऑफ प्लेजर, हू वाजः गिन्ना!’ इसके अलावा शराब की बोतल के लेबल पर जिन्ना के बारे में ये भी लिखा गया है कि मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे जो 1947 में एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के […]

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है जिससे पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक ट्वीट में दावा किया गया है कि एक नई शराब के ब्रांड का नाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर Ginnah रखा गया है। आपको बता दें कि इस्लाम में शराब को हराम माना गया है लेकिन इस पोस्ट की माने तो जिन्ना ने वो सब कुछ किया जो इस्लाम में वर्जित है। जैसे जमकर शराब पीना, सिगार का इस्तमाल करना और पोर्क सॉसेज(सुअर का मांस) खाना।
https://twitter.com/HassanWMalik/status/1333722456603959298
बिग न्यूज़ नेटवर्क की समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने जिन्ना के नाम पर ‘गिन्ना’ नाम की एक बोतल की तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमे बोतल के लेबल पर लिखा है, ‘इन द मेमोरी ऑफ द मैन ऑफ प्लेजर, हू वाजः गिन्ना!’ इसके अलावा शराब की बोतल के लेबल पर जिन्ना के बारे में ये भी लिखा गया है कि मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे जो 1947 में एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। आगे लिखा है, कुछ दशक बाद पाकिस्तान के चार सितारा जनरल मोहम्मद जिया-उल-हक ने 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट कर दिया था।

हालांकि हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बोतल की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कई ट्विटर यूजर्स गिन्ना के बारे में लगातार पोस्ट कर रहे हैं।

कौन है मोहम्मद अली जिन्ना?
मोहम्मद अली जिन्ना को पाकिस्तान का संस्थापक माना जाता है। मोहम्मद अली जिन्ना का जन्म 25 दिसंबर, 1876 को कराची में हुआ था, जो उस समय भारत का ही हिस्सा था लेकिन विभाजन के बाद से अब पाकिस्तान में है। पढाई के लिए जिन्ना परदेश गए और बैरिस्टर बने। वापस आने के बाद वो गाँधी जि के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सेदार बने और आज़ादी से पहले जिन्ना ने भारत से अलग एक स्वतंत्र पाकिस्तान के लिए जोरदार आंदोलन चलाया और पाकिस्तान के पहले नेता बने। जिन्ना को पाकिस्तान में ‘कायदे-ए आजम’ या ‘महान नेता’ के रूप में जाना जाता है। उन्हें नवीनतम फैशन के कपडे पहनना और शाही जीवन जीना पसंद था।