आखिरकार संयुक्त राष्ट्र संघ ने माना, भांग मादक द्रव्य नहीं दवा है!
भांग या अंग्रेजी में केनाबिस या मारिजुआना के नाम से प्रचलित को अब संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिबंधित ड्रग्स की सूची में से हटा दिया गया है। एक ऐतिहासिक मतदान के बाद के भांग को एक मादक पदार्थ की जगह दवा के तौर पर मान्यता दे दी गई है। संयुक्त राष्ट्र के मादक पदार्थ आयोग ने यह सूचना दी है। संयुक्त राष्ट्र का मादक पदार्थ आयोग उन सभी ड्रग्स की सूची बनाता है, जो बेहद हानिकारक होते है और मेडिकल रूप से उनके कोई भी लाभ नहीं होते। हालांकि अब इस लिस्ट में से भांग का नाम हटा दिया गया है। इस ऐतिहासिक मतदान में 27 देशों ने इस बदलाव के समर्थन में मतदान किया था, जबकि 25 देशों ने इसके विरोध में मतदान किया था। बदलाव का समर्थन करने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन जबकि इस बदलाव का विरोध करने वालों में भारत, पाकिस्तान, नाइजीरिया और रशिया मुख्य थे। इस निर्णय के बाद भांग में से बनने वाली दवाओं के उपयोग में इजाफा देखने मिल सकता है। इसके अलावा कई देशों को भी अपनी पॉलिसियां बदलनी पड़ सकती है। […]

भांग या अंग्रेजी में केनाबिस या मारिजुआना के नाम से प्रचलित को अब संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिबंधित ड्रग्स की सूची में से हटा दिया गया है। एक ऐतिहासिक मतदान के बाद के भांग को एक मादक पदार्थ की जगह दवा के तौर पर मान्यता दे दी गई है। संयुक्त राष्ट्र के मादक पदार्थ आयोग ने यह सूचना दी है।
संयुक्त राष्ट्र का मादक पदार्थ आयोग उन सभी ड्रग्स की सूची बनाता है, जो बेहद हानिकारक होते है और मेडिकल रूप से उनके कोई भी लाभ नहीं होते। हालांकि अब इस लिस्ट में से भांग का नाम हटा दिया गया है। इस ऐतिहासिक मतदान में 27 देशों ने इस बदलाव के समर्थन में मतदान किया था, जबकि 25 देशों ने इसके विरोध में मतदान किया था। बदलाव का समर्थन करने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन जबकि इस बदलाव का विरोध करने वालों में भारत, पाकिस्तान, नाइजीरिया और रशिया मुख्य थे।
इस निर्णय के बाद भांग में से बनने वाली दवाओं के उपयोग में इजाफा देखने मिल सकता है। इसके अलावा कई देशों को भी अपनी पॉलिसियां बदलनी पड़ सकती है। फिलहाल 50 से ज्यादा देशों में भांग यानी कि गांजे का उपयोग मेडिकल इस्तेमाल के लिए कानूनी कर दिया गया है।
हालांकि इसे अभी भी नॉन मेडिकल प्रतिबंधित दवा ही मानी जाएगी। इसका मतलब यदि डॉक्टर द्वारा लिखी गई हो तभी आप ऐसी किसी दवाई का इस्तेमाल कर पाओगे, जिसमे भांग का इस्तेमाल हुआ हो। बता दे को भारत में अभी भी भांग के उपयोग पर प्रतिबंध है।