जानें, तेज बहादुर सिंह कैसे जीते 50 लाख!
ऐसा माना जाता है कि जरूरत के समय आपका ज्ञान ही आपके काम आता है। ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र और कोई निश्चित जरिया नहीं होती है। इस बात को सही साबित करने वाली एक घटना हाल ही में सोनी टेलीविजन पर प्रसारित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में फिर से देखा गया है। इस साल के सीजन में पहले ही 3 करोड़पति आ चुके हैं और अब भी एक किसान ने 14 सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। प्रतियोगी ने इतना अच्छा खेल दिखाया कि शो के मेजबान अमिताभ बच्चन भी उनके ज्ञान के धन से चकित रह गए। Miliye humare agle contestant TEJ BAHADUR SINGH se, jinhone atoot hausle aur mehnat se kiya har mushkil ka saamna. Dekhiye unhe hotseat par #KBC12 mein aaj raat sirf Sony par. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/1zv8SBoRRu — sonytv (@SonyTV) December 3, 2020 केबीसी में अपने पूरे खेल को तेज बहादुर ने बहुत ही सूझबूझ के साथ और सोच-समझकर खेला और अपनी जीवनरेखा का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही किया। वह इतना अच्छा खेले कि एक करोड़ के […]

ऐसा माना जाता है कि जरूरत के समय आपका ज्ञान ही आपके काम आता है। ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र और कोई निश्चित जरिया नहीं होती है। इस बात को सही साबित करने वाली एक घटना हाल ही में सोनी टेलीविजन पर प्रसारित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में फिर से देखा गया है। इस साल के सीजन में पहले ही 3 करोड़पति आ चुके हैं और अब भी एक किसान ने 14 सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। प्रतियोगी ने इतना अच्छा खेल दिखाया कि शो के मेजबान अमिताभ बच्चन भी उनके ज्ञान के धन से चकित रह गए।
Miliye humare agle contestant TEJ BAHADUR SINGH se, jinhone atoot hausle aur mehnat se kiya har mushkil ka saamna. Dekhiye unhe hotseat par #KBC12 mein aaj raat sirf Sony par. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/1zv8SBoRRu
— sonytv (@SonyTV) December 3, 2020
केबीसी में अपने पूरे खेल को तेज बहादुर ने बहुत ही सूझबूझ के साथ और सोच-समझकर खेला और अपनी जीवनरेखा का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही किया। वह इतना अच्छा खेले कि एक करोड़ के सवाल पर पहुंच गए। लेकिन तेज इस सवाल का जवाब नहीं दे सके। तेज को मंगल पांडे पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं पता था और उसे इसी के साथ साथ तेज इतनी बड़ी रकम को खोने का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता था। क्योंकि अगर वह जोखिम लेता है और सवाल का जवाब देता है और यह गलत हो जाता है, तो इससे उसकी पढ़ाई बंद हो जाएगी, इसलिए उसने एक करोड़ सवाल पर शो छोड़ने का फैसला किया।
A teacher, a son, a farmer, a dreamer – While chasing his goals, TEJ BAHADUR SINGH shoulders many responsibilities. Watch his story on #KBC12 tonight at 9PM only on Sony TV. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/Z2WLnhrJ0g
— sonytv (@SonyTV) December 3, 2020
अगर तेज ने इस सवाल का सही जवाब दिया होता, तो वह सीजन के चौथे करोड़पति प्रतियोगी बन जाते। लेकिन कोई रिस्क ना लेते हुए एक करोड़ के बदले पचास लाख रुपये को चुना और अब वो इस रकम की सहायता सेअपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।

अपने परिवार का ख्याल रखने के साथ-साथ तेजबहादुर का सपना IAS बनना है। तेज ने खेल के दौरान अपने संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बहुत कुछ बताया। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने लॉकडाउन के कारण अपनी नौकरी खो दी, इसलिए उन्होंने खेती शुरू की और साथ ही साथ पढ़ाई जारी रखी। पूरे दिन खेत में काम किया और दिन भर की मेहनत के बाद रात को पढ़ाई की। तेज ने 1 करोड़ रुपये जीत नहीं सके लेकिन इस सीज़न में नाज़िया, मोहिता कुमार और अनुप दास जैसे सामान्य लोगों ने अपने ज्ञान के आधार पर 1 करोड़ रुपये जीते। ये तीनों महिलाएं सात करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं। छह साल पहले, नरूला ब्रदर्स ने 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देकर 7 करोड़ रुपये जीते थे। उसके बाद से अभी तक किसी और ने 7 करोड़ रुपये नहीं जीते हैं।