नसों में बहते खून तक पहुंचेगा डीएनए नैनो रोबोट
लॉस एंजिलिस (ईएमएस)। एक भारतवंशी समेत वैज्ञानिकों के दल ने रोबोट की तर्ज पर एक ऐसी स्वचालित मोलेक्यूलर मशीन बनाई है, जो नैनो स्केल पर किसी काम को अंजाम दे सकती है। इस रोबोट को सिंगल डीएनए स्ट्रैंड के उपयोग से विकसित किया गया है। यह रोबोट किसी सतह के चारों ओर स्वतः चल सकता है और खास अणुओं को उठाकर तय किए गए स्थान पर पहुंचा सकता है। इसके विकास से उपचार और दवा देने के नए तरीकों के लिए रास्ता खुल सकता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर लुलु कियान ने कहा, “जिस तरह इलेक्ट्रो मैकेनिकल रोबोट मंगल ग्रह जैसे सुदूर स्थानों पर भेजे जाते हैं, उसी तरह हम मोलेक्यूलर रोबोट को उन अति सूक्ष्म स्थानों पर भेजेंगे जहां इंसान नहीं पहुंच सकते हैं। हम इन्हें शरीर में बहते खून में भेज सकेंगे। हमारा लक्ष्य ऐसे मोलेक्यूलर रोबोट के विकास और निर्माण का है जो जटिल नैनो मैकेनिकल काम को अंजाम दे सकें।” शोधकर्ता अनुपमा थुबागरे ने कहा, “हमारे परीक्षण से यह जाहिर होता है कि यह रोबोट किसी खास काम को अंजाम दे […]
लॉस एंजिलिस (ईएमएस)। एक भारतवंशी समेत वैज्ञानिकों के दल ने रोबोट की तर्ज पर एक ऐसी स्वचालित मोलेक्यूलर मशीन बनाई है, जो नैनो स्केल पर किसी काम को अंजाम दे सकती है। इस रोबोट को सिंगल डीएनए स्ट्रैंड के उपयोग से विकसित किया गया है। यह रोबोट किसी सतह के चारों ओर स्वतः चल सकता है और खास अणुओं को उठाकर तय किए गए स्थान पर पहुंचा सकता है।
इसके विकास से उपचार और दवा देने के नए तरीकों के लिए रास्ता खुल सकता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर लुलु कियान ने कहा, “जिस तरह इलेक्ट्रो मैकेनिकल रोबोट मंगल ग्रह जैसे सुदूर स्थानों पर भेजे जाते हैं, उसी तरह हम मोलेक्यूलर रोबोट को उन अति सूक्ष्म स्थानों पर भेजेंगे जहां इंसान नहीं पहुंच सकते हैं।
हम इन्हें शरीर में बहते खून में भेज सकेंगे। हमारा लक्ष्य ऐसे मोलेक्यूलर रोबोट के विकास और निर्माण का है जो जटिल नैनो मैकेनिकल काम को अंजाम दे सकें।” शोधकर्ता अनुपमा थुबागरे ने कहा, “हमारे परीक्षण से यह जाहिर होता है कि यह रोबोट किसी खास काम को अंजाम दे सकता है।” शोधकर्ताओं ने कहा कि डीएनए रोबोट के उपयोग से नया उपचार और दवा देने की विधि विकसित की जा सकती है। इसकी मदद से खून या सेल्स में किसी खास स्थान तक दवा पहुंचाई जा सकती है।