उच्च रक्तचाप की वजह से महिलाओं में बढ़ सकता है डिमेंशिया का खतरा
नई दिल्ली (ईएमएस)। क्या आपको भी ब्लड प्रेशर की समस्या है? यदि हां तो हो जाइए सावधान क्योंकि आपको हो सकती है भूलने की बीमारी। शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उनमें 73 फीसदी तक भूलने की बीमारी होने का खतरा हो सकता है।अध्ययन के लिए 1960 के दशक के 7,238 लोगों की तलाश की गई। प्रतिभागियों की उम्र लगभग 30 साल थी और उन लोगों के ब्लड प्रेशर पर नजर रखी गई। जब शोधकर्ताओं ने 1970 में दोबारा उन पर फोकस किया तो पाया कि उनमें से 22 फीसदी लोगों को ब्लड प्रेशर था। इसमें से 14 फीसदी महिलाएं थी और 31 फीसदी पुरुष थे।रिसर्च के नतीजों में ये भी पाया गया कि 40 की उम्र के लोगों में से 22 फीसदी को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। इनमें 18 फीसदी महिलाएं थीं और 25 फीसदी पुरुष। इनमें से सन 1996 तक जीवित रहने वाले 5,646 की जांच में पाया गया कि उन्हें डिमेंशिया की शिकायत थी| रिजल्ट बिल्कुल आश्चर्यजनक थे, जिन महिलाओं को 40 की उम्र से हाई […]
नई दिल्ली (ईएमएस)। क्या आपको भी ब्लड प्रेशर की समस्या है? यदि हां तो हो जाइए सावधान क्योंकि आपको हो सकती है भूलने की बीमारी। शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उनमें 73 फीसदी तक भूलने की बीमारी होने का खतरा हो सकता है।अध्ययन के लिए 1960 के दशक के 7,238 लोगों की तलाश की गई। प्रतिभागियों की उम्र लगभग 30 साल थी और उन लोगों के ब्लड प्रेशर पर नजर रखी गई।
जब शोधकर्ताओं ने 1970 में दोबारा उन पर फोकस किया तो पाया कि उनमें से 22 फीसदी लोगों को ब्लड प्रेशर था। इसमें से 14 फीसदी महिलाएं थी और 31 फीसदी पुरुष थे।रिसर्च के नतीजों में ये भी पाया गया कि 40 की उम्र के लोगों में से 22 फीसदी को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। इनमें 18 फीसदी महिलाएं थीं और 25 फीसदी पुरुष। इनमें से सन 1996 तक जीवित रहने वाले 5,646 की जांच में पाया गया कि उन्हें डिमेंशिया की शिकायत थी|
रिजल्ट बिल्कुल आश्चर्यजनक थे, जिन महिलाओं को 40 की उम्र से हाई ब्लड प्रेशर था, उनमें डिमेंशिया का खतरा 65 फीसदी बढ़ा है। वहीं रिसर्च में यह भी सामने आया है कि 40 की उम्र में जिन महिलाओं का ब्लड प्रेशर हाई था उनमें 73 फीसदी डिमेंशिया डेवलप होने का खतरा देखा गया। मुख्य लेखक और डॉक्टर राहेल व्हाइमर ने बताया हाई बल्ड प्रेशर डिमेंशिया का एक कारण है। उन्होंने कहा कि इस रिजल्ट से हमें यह समझने में सहायता मिल सकती है कि ब्लड प्रेशर के दौरान डिमेंशिया को किस तरह से रोका जा सकता है। इसका पुरुषों और महिलाओं पर कितना असर पड़ता है|