स्वरा भास्कर ने 1350 मजदूरों को टिकट दिलवाकर गांव भेजने में मदद की

विश्व में कोरोना महामारी के कारण गरीब तबके के लोगों पर पहाड़ गिरा है। बॉलिवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुकी हैं। देश में लॉकडाउन के कारण उन्होंने भी प्रवासी मजदूरों की मदद की है। कई बॉलिवुड हस्तियों के नाम इस प्रकार की मदद में सामने आ रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सोनू सूद जैसे सितारे शामिल हैं।
तहे दिल से @ActionShoes #AthleoShoes #VisheshAgrawal जी का धन्यवाद। उनके सौजन्य से @karwanemohabbat के साथियों के साथ 500 जोड़ी चप्पल जूते -दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल और खानपुर बस डीपो के पास अपने घरों को अग्रसर – श्रमिक परिवारों को दिए। आशा है आप सब सलामती से घर पहुँचेंगे। 🙏🏽 pic.twitter.com/0sgREHTq8U
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 25, 2020
इस बीच स्वरा भास्कर ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया। उन्होंने घर से बाहर निकलकर उन श्रमिकों की मदद करना तय किया। इसके लिए उन्होंने एक प्रोग्राम लॉन्च किया और अपनी टीम के साथ मिलकर अपने घर जाने का इंतजार कर रहे मजदूरों का डेटा एकत्र किया। उसके बाद उन सभी के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से ट्रेन की टिकट की व्यवस्था की। उन्होंने अभी तक 1350 वर्कर्स को उत्तर प्रदेश और बिहार उनके घर पहुंचाया है।
बता दें इससे पहले स्वरा भास्कर ने जरुरतमंदों को 500 जूतों की जोडिय़ां भी बांटी थी।