फिल्म सेट पर साइकिल से पहुंचीं रकुल प्रीत, समय बचाया
मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह साइकिल के माध्यम से सेट पर पहुंचकर अपना जिम का समय बचाया। रकुल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। क्लिप में वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रही हैं, जबकि कोई कार से उनका वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “मैं ये कहना चाहती हूं कि समय बचाने के लिए मैंने साइकिल का इस्तेमाल किया। 12 किलोमीटर। https://www.instagram.com/reel/CJ-HOe9hnHU/?igshid=1ndshey8iyyte रकुल ने फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और अंगिरा धर भी हैं। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है।

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह साइकिल के माध्यम से सेट पर पहुंचकर अपना जिम का समय बचाया। रकुल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। क्लिप में वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रही हैं, जबकि कोई कार से उनका वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहा है।
उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “मैं ये कहना चाहती हूं कि समय बचाने के लिए मैंने साइकिल का इस्तेमाल किया। 12 किलोमीटर।
https://www.instagram.com/reel/CJ-HOe9hnHU/?igshid=1ndshey8iyyte
रकुल ने फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और अंगिरा धर भी हैं। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है।