अमिताभ की बात जो ममता के नहीं आई समझ

क्या आप सोच सकते हैं कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोई बात कहें और वो सामने वाले को समझ ही न आए। दरअसल ऐसा हुआ है और वो भी मंच पर। बात 24वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की है जहां शिरकत करने अमिताभ बच्चन पहुंचे थे और इस 8 दिवसीय कार्यक्रम का उद्धाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रहीं थीं। समारोह में जब अमिताभ बच्चन स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा, ‘मैंने कितनी बार मना किया है, दीदी मुझे अब यहां नहीं बुलाया करें।’ अब चूंकि अमिताभ का लहजा मजाकिया और लोगों में जोश भरने वाला था अत: ममता बनर्जी ने भी इशारों से मजाकिया अंदाज में जवाब दे दिया कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया और न ही उन्हें कुछ समझ में आया।
मतलब साफ था कि समारोह होगा तो अमिताभ को आना पड़ेगा यूं ही उन्हें निमंत्रण मिलते रहेंगे। इससे पहले मंच पर पहुंचे अमिताभ ने लोगों के जोश को देखकर हंसते हुए कहा, ‘मैं यहां आकर हर बार जो चीज हिंदी में बोलता रहा हूं वो अब बंगाली में कह रहा हूं। उम्मीद है कि ममता दीदी मेरी इस बात को समझ जाएंगीं। यहां आकर अब वाकई बोलने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है।’ बिग बी के मजाकिया अंदाज को देख दर्शक और सितारे अपनी हंसी को रोक नहीं पाए और इसका फायदा उठाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इशारों ही इशारों में कह दिया ‘यह बात उनकी समझ में ही नहीं आई।’
गौरतलब है कि इस फिल्म फेस्टिवल में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत उनकी पत्नी जया बच्चन, किंग खान शाहरुख, विश्वजीत चटर्जी, वहीदा रहमान के अलावा बंगाल की एक्ट्रेस माधवी मुखर्जी, फिल्म डायरेक्टर माजिद मजीदी, सावित्री चटर्जी, एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास, रंजीत मल्लिक, सिमोन बेकर, फिलीप नोयेस, जिल बिलकोक आदि अनेक कलाकार मौजूद थे।
– ईएमएस