आलिया ने शेयर की रनबीर के साथ खूबसूरत तस्वीर
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रनबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म से ज्यादा इन दिनों ये दोनों अपने संबंधों को लेकर लाइमलाइट में हैं। अक्सर ही रनबीर और आलिया अपने बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा वाले रिलेशन को लेकर संकेत देते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से आलिया ने सोशल मीडिया पर रनबीर कपूर के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की है. फिल्म के सेट से इससे पहले भी इन दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिन्हें देखने के बाद साफ है कि दोनों को ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने में काफी अच्छा लग रहा है। रनबीर आलिया की लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो इसमें गुब्बारे से खेल रहे रणबीर से आलिया अपनी नजरे नहीं हटा पा रही हैं। गुब्बार पकड़े बिखरे बाल और कैज्युल लुक में रणबीर को यूं देख आलिया शायद अपनी बात भूल गई हो तभी तो देखिएं कैसे रणबीर को निहार रही है तस्वीर को साझा करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, आपको अपने आने वाले दिनों की […]

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रनबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म से ज्यादा इन दिनों ये दोनों अपने संबंधों को लेकर लाइमलाइट में हैं। अक्सर ही रनबीर और आलिया अपने बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा वाले रिलेशन को लेकर संकेत देते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से आलिया ने सोशल मीडिया पर रनबीर कपूर के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
फिल्म के सेट से इससे पहले भी इन दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिन्हें देखने के बाद साफ है कि दोनों को ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने में काफी अच्छा लग रहा है। रनबीर आलिया की लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो इसमें गुब्बारे से खेल रहे रणबीर से आलिया अपनी नजरे नहीं हटा पा रही हैं। गुब्बार पकड़े बिखरे बाल और कैज्युल लुक में रणबीर को यूं देख आलिया शायद अपनी बात भूल गई हो तभी तो देखिएं कैसे रणबीर को निहार रही है तस्वीर को साझा करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, आपको अपने आने वाले दिनों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।’
सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि तस्वीर में रनबीर आलिया के साथ डायरेक्टर आयान मुखर्जी भी दिखाई दे रहे हैं। आलिया ने इस फोटो को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो गई है कि कुछ ही घंटों के भीतर इस तस्वीर को 1,145,202 इंस्टाग्राम यूजर्स ने लाइक कर दिया है।
इसके साथ ही इस तस्वीर को रनबीर और आलिया के फैन पेज खूब शेयर भी कर रहे हैं। बता दें कि रनबीर और आलिया पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। पिछले साल से ही ऐसी खबरे थीं कि रनबीर और आलिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जिसके बाद सोनम कपूर की शादी के रिस्पेशन में दोनों ने एक साथ एंट्री लेकर इस बात को साफ कर दिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।
इसके बाद सोशल मीडिया के लेकर दोनों को कई बार साथ में लंच डिनर और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया। साथ ही रनबीर और आलिया के कुछ इंटरव्यू भी सामने आए जिनमें ये दोनों अपनी रिलेशन के बारे में बातें करते दिखाई दिए। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले साल 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी जिसमें आलिया और रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएगी।