अजय देवगन ने शेयर किया जुर्म पर बेस्ड वेब सीरीज का टीजर

मुंबई (ईएमएस)। एक्टर अजय देवगन ने ट्विटर पर अपनी वेब सीरीज ‘लालबाजार’ का टीजर शेयर किया है। यह सीरीज एक पुलिस ड्रामा है, जिसे जी-5 पर टेलिकास्ट किया जाएगा। इसमें न केवल अजय देवगन हैं बल्कि कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरासेनी मैत्रा की अहम भूमिकाएं हैं। इस क्राइम थ्रिलर के टीजर में एक्शन और रोमांच का जबर्दस्त तड़का है। अजय ने पुलिस की भूमिका वाली कई फिल्में की हैं, जैसे गंगाजल।
इसके अलावा वर्दी में उनकी सिंघम सबसे चर्चित फिल्म कही जा सकती है। अपनी आगामी फिल्म सूर्यवंशी में भी वे वर्दी में हैं। लालबाजार के पोस्टर के बाद एक्टर अजय देवगन ने अब लालबाजार का टीज़र ट्वीट किया है। कोलकाता के बैकग्राउंड पर बनाई गई फिल्म लालबाजार में कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरसेनी मैत्रा की खास भूमिकाएं हैं। देवगन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा।
लालबाजार में समाज की अच्छाई और बुराई को दिखाया गया है। अंधेरी और घिनौनी गलियों में होने वाले अपराधों को दिखाया गया है। इसमें अजय देवगन का एक डायलाग है कि ज़िंदगी ऐसी कुत्ती चीज है जिसने इन्सान को भेड़िया बनाया। उस भेडिए ने शहर को बदला ऐसी जगह में, जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है पर सिक्का यहां सिर्फ कानून का चलता है। यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत के कारोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पे। जिसका नाम है लालबाजार। फिल्मों में पुलिस का रोल निभाने के बारे में अपनी राय देते हुए अजय ने एक बयान में कहा मैंने हमेशा ऐसी भूमिकाएं की है जहां अच्छाई की बुराई पर जीत होती है।