शिल्पा शिंदे बनी जगत भाभी
शिल्पा और सलमान का वीडियो मचा रहा तहलका मुंबई (ईएमएस)। आखिरकार शिल्पा शिंदे ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बन ही गईं। काफी समय से शिल्पा इसे सिरे से नकारती रहीं। अब ‘बिग बॉस’ के सेट पर शिल्पा और सलमान खान का वीडियो तहलका मचा रहा है। शिल्पा इस वीडियो में ‘अंगूरी भाभी’ के अपने किरदार में नजर आ रही हैं। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि अगर कोई उनके साथ बुरा व्यवहार करेगा तो वह भी चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक ही आदमी पर ध्यान देंगी, जो सलमान खान हैं। साथ ही उन्होंने सलमान के साथ अपने रोमांस की चिंगारी भी खुद ही जला दी। शिल्पा ने कहा, “सलमान खान जगत भैया हैं और मैं जगत भाभी। ऐसे में लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।”बता दें कि शिल्पा ने साल 2016 में निर्माताओं के साथ हुए विवाद के बाद ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो को छोड़ दिया था। फिर इस शो के निर्माताओं के विरुद्ध उन्होंने राजनीतिक लॉबिंग करने की कोशिश की थी। इसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट […]

शिल्पा और सलमान का वीडियो मचा रहा तहलका
मुंबई (ईएमएस)। आखिरकार शिल्पा शिंदे ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बन ही गईं। काफी समय से शिल्पा इसे सिरे से नकारती रहीं। अब ‘बिग बॉस’ के सेट पर शिल्पा और सलमान खान का वीडियो तहलका मचा रहा है। शिल्पा इस वीडियो में ‘अंगूरी भाभी’ के अपने किरदार में नजर आ रही हैं। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि अगर कोई उनके साथ बुरा व्यवहार करेगा तो वह भी चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक ही आदमी पर ध्यान देंगी, जो सलमान खान हैं।
साथ ही उन्होंने सलमान के साथ अपने रोमांस की चिंगारी भी खुद ही जला दी। शिल्पा ने कहा, “सलमान खान जगत भैया हैं और मैं जगत भाभी। ऐसे में लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।”बता दें कि शिल्पा ने साल 2016 में निर्माताओं के साथ हुए विवाद के बाद ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो को छोड़ दिया था। फिर इस शो के निर्माताओं के विरुद्ध उन्होंने राजनीतिक लॉबिंग करने की कोशिश की थी। इसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने शिल्पा पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था।
इस बैन के अनुसार कोई निर्माता शिल्पा के साथ काम नहीं करेगा। ऐसे में अपने उसी किरदार के रूप में नजर आने का फैसला शिल्पा ने क्यों किया, यह तो शो से जुड़े लोग और शिल्पा ही बता सकते हैं। लेकिन इसके बाद शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के निर्माताओं और इन दिनों शो में अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आ रहीं शुभांगी अत्रे का रिएक्शन एक रोचक खबर हो सकती है।