फिल्म डायरेक्टर रातभर मुझे फोन करता था
यौन शोषण पर स्वरा भास्कर ने किया खुलासा मुंबई (ईएमएस)। सेक्शुअल हैरासमेंट को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने साथ हुई घटना का खुलासा करते हुए बताया, ‘जिस तरह एक फिल्म का सेट चलता है, वह बहुत रूढ़ीवादी होता है, जहां कुछ लोग आदेश देते हैं और बाकी उसका पालन करते हैं। ऐसी जगह सेक्शुअल हैरासमेंट के लिए बेहद अनुकूल होती हैं क्योंकि यहां पीड़ित को आसानी से चुप कराया जा सकता है।’ स्वरा भास्कर ने अपने इस इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे उनसे भी एक फिल्म में रोल दिए जाने के बदले सेक्शुअल फेवर मांगे गए थे और ऐसा करने से मना करने पर उन्हें कुछ फिल्मों से निकाला गया। स्वरा भास्कर ने फिल्म सेट्स पर सुरक्षा की कमी पर भी बात की। स्वरा भास्कर ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे मैसेज कर और डिनर के लिए इनवाइट कर के परेशान कर दिया था। वह पूरे दिन मेरा पीछा करता था और […]

यौन शोषण पर स्वरा भास्कर ने किया खुलासा
मुंबई (ईएमएस)। सेक्शुअल हैरासमेंट को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने साथ हुई घटना का खुलासा करते हुए बताया, ‘जिस तरह एक फिल्म का सेट चलता है, वह बहुत रूढ़ीवादी होता है, जहां कुछ लोग आदेश देते हैं और बाकी उसका पालन करते हैं। ऐसी जगह सेक्शुअल हैरासमेंट के लिए बेहद अनुकूल होती हैं क्योंकि यहां पीड़ित को आसानी से चुप कराया जा सकता है।’ स्वरा भास्कर ने अपने इस इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे उनसे भी एक फिल्म में रोल दिए जाने के बदले सेक्शुअल फेवर मांगे गए थे और ऐसा करने से मना करने पर उन्हें कुछ फिल्मों से निकाला गया। स्वरा भास्कर ने फिल्म सेट्स पर सुरक्षा की कमी पर भी बात की।
स्वरा भास्कर ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे मैसेज कर और डिनर के लिए इनवाइट कर के परेशान कर दिया था। वह पूरे दिन मेरा पीछा करता था और रातभर मुझे फोन करता था। मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा। पहले ही हफ्ते में वह प्यार और सेक्स की बातें करने लगा और एक रात वह शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने को कहने लगा।
यह डरावना था’ स्वरा ने बताया, ‘मैं बहुत छोटी और अकेली थी। मैं पैकअप के बाद लाइट बंद कर के अपना मेकअप हटाती थी, ताकी वह समझे कि मैं सो गई हूं।’ स्वरा ने कहा कि उस डायरेक्टर को उन्होंने यह भी बताया कि उनके इस तरह के व्यवहार से वह कितना परेशान हो रही हैं लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना। स्वरा ने कहा, ‘आखिरकार मैंने एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर को कहा कि वहां मेरे साथ हर वक्त कोई न कोई होना चाहिए।’ स्वरा ने कहा कि इस तरह के शोषण से बचने का एक ही तरीका है, ‘भले ही रोल आपके हाथ से चले जाए लेकिन आप उनकी शर्तों के आगे झुकें न।’