खिलजी की शोहरत से रणवीर खुश
पद्मावती अभी पर्दे पर आई भी नहीं है कि उसके चर्चे आम हो चले हैं। दरअसल जैसे-जैसे पद्मावती के विभिन्न किरदारों के लुक्स बाहर आ रहे हैं, लोग उन्हें बेहद पसंद करते देखे जा रहे हैं। ऐसे ही किरदारों में प्रमुख है सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का लुक जिसे रणवीर ने निभाया है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर पूरी तरह छा गया है। ऐसा हो भी क्यों ना आखिर खिलजी की शातिर और क्रूर छवि को बाहर लाने में रणवीर सिंह ने कमाल का लुक जो दिया है। उनकी तारीफ खुद बाहुबली के भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी ने भी की है, जो कि रणवीर के लिए सबसे बड़ा कॉम्लीमेंट माना जा रहा है। राणा ने अलाउद्दीन खिलजी के लुक को शेयर करते हुए रणवीर को बधाई दी है। गौरतलब है कि पद्मावती पर सिर्फ़ बॉलीवुड की ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा की भी नज़र है। इसलिए यह तारीफ मायने रखती है, जिससे रणवीर खासे प्रसन्न हैं।
पद्मावती अभी पर्दे पर आई भी नहीं है कि उसके चर्चे आम हो चले हैं। दरअसल जैसे-जैसे पद्मावती के विभिन्न किरदारों के लुक्स बाहर आ रहे हैं, लोग उन्हें बेहद पसंद करते देखे जा रहे हैं। ऐसे ही किरदारों में प्रमुख है सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का लुक जिसे रणवीर ने निभाया है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर पूरी तरह छा गया है। ऐसा हो भी क्यों ना आखिर खिलजी की शातिर और क्रूर छवि को बाहर लाने में रणवीर सिंह ने कमाल का लुक जो दिया है।
उनकी तारीफ खुद बाहुबली के भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी ने भी की है, जो कि रणवीर के लिए सबसे बड़ा कॉम्लीमेंट माना जा रहा है। राणा ने अलाउद्दीन खिलजी के लुक को शेयर करते हुए रणवीर को बधाई दी है। गौरतलब है कि पद्मावती पर सिर्फ़ बॉलीवुड की ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा की भी नज़र है। इसलिए यह तारीफ मायने रखती है, जिससे रणवीर खासे प्रसन्न हैं।