सुजुकी की नई बाइक भारत में हुई लॉन्च; जानिए फीचर्स और कीमत
ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सुजुकी ने अपनी नई बाइक V-Strom 650 XT का BS 6 वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक पहली ऐसी बड़ी बाइक है जिसे BS 6 में अपग्रेड किया गया है। इस बाइक को भारत में 8,84,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक को चैंपियन यलो और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट ऐसे दो कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसके पहले कंपनी ने इसी मॉडल का BS 4 वर्जन 7,45,000 में लॉन्च किया था। क्या खास है गाड़ी में? इस गाड़ी में 645 का फॉर स्ट्रोक लिक्विड कुल्ड DOHS 90 V-Twin इंजन दिया गया है। इसका इंजन 69 bhp पॉवर और 62 mm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। सुजुकी के ईज़ी स्टार्ट सिस्टम से लेस इस बाइक में एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। इसके अलावा बाइक में थ्री मोड़ ट्रेक्शन सिस्टम भी है। प्रीमियम और स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक में 20 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है। इसके अलावा बाइक की माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर की है। बाइक में 6 गियर होने के साथ फ्रंट और रियर […]

ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सुजुकी ने अपनी नई बाइक V-Strom 650 XT का BS 6 वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक पहली ऐसी बड़ी बाइक है जिसे BS 6 में अपग्रेड किया गया है। इस बाइक को भारत में 8,84,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक को चैंपियन यलो और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट ऐसे दो कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसके पहले कंपनी ने इसी मॉडल का BS 4 वर्जन 7,45,000 में लॉन्च किया था।

क्या खास है गाड़ी में?
इस गाड़ी में 645 का फॉर स्ट्रोक लिक्विड कुल्ड DOHS 90 V-Twin इंजन दिया गया है। इसका इंजन 69 bhp पॉवर और 62 mm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। सुजुकी के ईज़ी स्टार्ट सिस्टम से लेस इस बाइक में एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। इसके अलावा बाइक में थ्री मोड़ ट्रेक्शन सिस्टम भी है।

प्रीमियम और स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक में 20 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है। इसके अलावा बाइक की माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर की है। बाइक में 6 गियर होने के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी है। स्टैंडर्ड फीचर्स में बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर और एनालॉग टेकोमीटर है। इसके अलावा गियर इंडिकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लॉ बैटरी इंडिकेटर, इंजन स्विच, क्लोक पास लाइट जैसे अन्य फीचर्स भी है। सुजुकी मोटरसाइकिल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि बाइक की आरामदायक सीट और स्मूथ इंजन उसके प्रदर्शन और गतिशीलता से लोगों का दिल जीतने में अवश्य सफल होगी।