रेलवे लगाएगा कोविंड-19 सर्विलांस कैमरा, सामने आते ही बता देगा कोरोना के लक्षण

नई दिल्ली (ईएमएस)। कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय रेलवे लगातार नई तकनीक का सहारा ले रहा है।इस काम में रेलवे को सफलता भी मिल रही है।इस कड़ी में रेलवे ने फैसला किया है कि वह स्टेशनों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कोविंड-19 सर्विलांस कैमरा लगाएगा जो फोटो की मदद से स्टेशन घुसने वाले हर शख्स का बॉडी टेंपरेचर माप लेगा और यह भी बताएगा कि किस यात्री ने मास्क पहना है या नहीं पहना है। इस लेकर रेलटेल ने 800 कैमरा खरीदने का टेंडर जारी किया है।
सार्वजनिक जगहों पर लगाने से होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक, मुंबई जोन रेलवे ने इस तरह के कैमरे पहले ही खरीद लिए हैं और अलग-अलग जोन से कैमरे खरीदने को लेकर टेंडर जारी किए जा रहे हैं। दरअसल कोरोना के कारण 25 मार्च से 31 मई तक पूरा लॉकडाउन रहा। जून में राहत की शुरुआत हुई, लेकिन वर्तमान में वे लोग ही घर से निकल रहे हैं, जिनकी मजबूरी है।इसकारण थर्मल कैमरे की जरूरत है, जिसकी मदद से सार्वजनिक जगहों पर उन लोगों की पहचान की जा सके जिसका बॉडी टेंपरेचर ज्यादा है।
4 लाख से भी ज्यादा कीमत
बता दें कि अलग-अलग जोन में रेलवे की तरफ से ब्लैक बॉडी टैम्पेंचर फीचर वाला और इसके बिना, दोनों तरह के कैमरे खरीदे जा रहे हैं। ब्लैक बॉडी टैम्पेंचर एक ऐसा फीचर है जो फोटो देखकर सटीक टेंपरेचर का पता लगा लेता है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दोनों तरह के कैमरे काम के हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आप कहां और किस पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन कैमरों की कीमत 4 लाख से भी ज्यादा है।