आगामी 15 जुलाई को पेश होगी नई होंडासिटी
भारतीय बाजार में जल्दी ही इंतजार होगा खत्म नई दिल्ली (ईएमएस)। कार बनाने वाली कंपी होंडा की कार नई होंडा सिटी (2020 होंडासिटी) भारतीय बाजारों में 15 जुलाई को लॉन्च होगी। इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू है। होंडा की वेबसाइट या डीलरशिप से न्यू-जेनरेशन सिटी को बुक किया जा सकता है। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। नई होंडा सिटी मौजूदा प्लैटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है। न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121एचपी की पावर और 145एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.8 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।डीजल मॉडल में 1.5-लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 एचपी की पावर और 200 एनए टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। इसका माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई होंडा सिटी कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, […]

भारतीय बाजार में जल्दी ही इंतजार होगा खत्म
नई दिल्ली (ईएमएस)। कार बनाने वाली कंपी होंडा की कार नई होंडा सिटी (2020 होंडासिटी) भारतीय बाजारों में 15 जुलाई को लॉन्च होगी। इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू है। होंडा की वेबसाइट या डीलरशिप से न्यू-जेनरेशन सिटी को बुक किया जा सकता है। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। नई होंडा सिटी मौजूदा प्लैटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है।
न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121एचपी की पावर और 145एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.8 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।डीजल मॉडल में 1.5-लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 एचपी की पावर और 200 एनए टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।
डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। इसका माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई होंडा सिटी कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐंड्रॉयड ऑटो-ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच एमआईडी, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर), पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ सीवीटी वेरियंट में), रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे।
नए सिटी में टेलिमैटिक्स कंट्रोल यूनिट के साथ नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट दिया गया है, जिसमें 32 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं।कंपनी का दावा है कि यह कार को पहले के मुकाबले हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। नई कार का लुक भी पहले से अलग है। नई होंडा सिटी अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आने वाली भारत में पहली कनेक्टेड कार होगी।