रेलवे के एक फैसले से आईआरसीटीसी को बड़ा नुकसान, शेयर्स में तगड़ी गिरावट

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी के शेयर्स में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट के साथ ही शुक्रवार को आईआरसीटीसी का शेयर 1341 के स्तर तक जा पहुंचा।
दरअसल, रेलवे ने 12 अगस्त तक की सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं,इसकारण शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है। यानी भारतीय रेलवे के एक फैसले से आईआरसीटीसी का काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि देशभर में 24 मार्च से ही ट्रेन बंद हैं और अब ये साफ हो गया है, 13 अगस्त से पहले ट्रेन चलना शुरू नहीं होंगी। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच रेलवे बोर्ड ने 12 अगस्त तक मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और ईएमयू ट्रेनें नहीं चलाने का पैसला किया है। रेलवे ने कहा है कि अगर अगर किसी की 12 अगस्त तक रेग्युलर ट्रेन में बुकिंग है,तब 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा।
इसके पहले 13 मई के अपने आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेगुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। अब जबकि ट्रेन कैंसिलेशन की तारीख बढ़ा दी गई है,तब रिफंड की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है। इस दौरान 12 मई से चालू स्पेशल राजधानी ट्रेन और 1 जून से चालू स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी।