भारत में लॉन्च हुई सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, 1 चार्ज में 25 किमी दौड़ेंगी, जानें कीमत
कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए तालाबंदी में लोगों में साइकिल का महत्व बढ़ा है। इसी कारण फिर एक बार मार्केट में साइकिल की बिक्री में वृद्धि हुई हैं। इसको लेकर विदेशी कंपनियां भी भारत में साइकिल लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में ब्रिटेन की इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी गो ज़ीरो मोबिलिटी ने भारत में अपनी नई ई-व्हीकल सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने तीन मॉडल स्केलिग, स्केलिग लाइट और स्केलिग प्रो की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये, 24,999 रुपये और 34,999 रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन ई-व्हीकल्स की डिजाइनिंग ब्रिटेन में जबकि मैनुफैक्चरिंग भारत में हुई है। स्केलिग और स्केलिग लाइट, दोनों में अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड है, और ये एक चार्ज पर 25 किमी तक की रेंज प्रदान करती हैं। एनरड्राइव बैटरी पैक को केवल 2.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है. इस साल, गो जीरो मोबिलिटी ने एक प्रो वेरिएंट भी पेश किया है जो एक हाइब्रिड ई-बाइक है, अर्थात, यह ऑफ-रोडिंग और शहर में राइडिंग के लिए है। E-bike manufacturer, GoZero Mobility, have launched their new Skellig […]

कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए तालाबंदी में लोगों में साइकिल का महत्व बढ़ा है। इसी कारण फिर एक बार मार्केट में साइकिल की बिक्री में वृद्धि हुई हैं। इसको लेकर विदेशी कंपनियां भी भारत में साइकिल लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में ब्रिटेन की इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी गो ज़ीरो मोबिलिटी ने भारत में अपनी नई ई-व्हीकल सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने तीन मॉडल स्केलिग, स्केलिग लाइट और स्केलिग प्रो की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये, 24,999 रुपये और 34,999 रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन ई-व्हीकल्स की डिजाइनिंग ब्रिटेन में जबकि मैनुफैक्चरिंग भारत में हुई है।
स्केलिग और स्केलिग लाइट, दोनों में अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड है, और ये एक चार्ज पर 25 किमी तक की रेंज प्रदान करती हैं। एनरड्राइव बैटरी पैक को केवल 2.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है. इस साल, गो जीरो मोबिलिटी ने एक प्रो वेरिएंट भी पेश किया है जो एक हाइब्रिड ई-बाइक है, अर्थात, यह ऑफ-रोडिंग और शहर में राइडिंग के लिए है।
E-bike manufacturer, GoZero Mobility, have launched their new Skellig series. Read all about these fellas here: https://t.co/eKPjIiGPZt#GoZero #makefit#Skellig pic.twitter.com/DAZz8h4A3E
— BikeIndia.in (@bikeindia) November 9, 2020
स्केलिग और स्केलिग प्रो की ऑनलाइन बुकिंग 8 नवंबर से शुरू हो चुकी है। अमेजन पर ऑर्डर की बुकिंग 12 नवंबर से की जा सकेगी। जबकि स्केलिग लाइट को कंपनी की वेबसाइट यानी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदा जा सकेगा। इस सीरीज के प्रोडक्ट्स की सप्लाई 25 नवंबर से शुरू होगी।
गो जीरो के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अंकित कुमार बताया कि महामारी ने लोगों को ज्यादा जागरूक किया है और लोगों को स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने की जरूरत के लिए प्रेरित किया है। हमने वल्र्ड लेवल पर ई-बाइक की बिक्री में अचानक ग्रोथ देखी है। गो जीरो का मुख्य फोकस लगातार बेहतरीन प्रोडक्ट्स को डेवलप करना और लोगों के लिए एक जीवंत लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करना है। कंपनी ने एक्टिव वियर कैटेगरी में ‘मेक फिट’ सीरीज भी पेश की है। इस सीरीज के कपड़ों की ऑनलाइन खरीद 10 नवंबर से शुरु हो चुकी है, जबकि इसकी डिलिवरी 20 नवंबर से शुरू होगी।