18 से 26 तक बंद रह सकती हैं एक हजार घरेलू उड़ानें
नई दिल्ली (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआईएएल) से 18 से 26 जनवरी तक सुबह 10:30 से दोपहर 12:15 तक आने वाली और जाने वाले सभी घरेलू उड़ानों को कैंसल किया गया है। हर साल जनवरी में 9 दिन तक दिल्ली के ऊपर के हवाई रास्ते को बंद रखा जाता है। ऐसे में ज्यादातर फ्लाइट को अपनी टाइमिंग बदलने के लिए कहा जाता है। हालांकि इस बार इन 9 दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई भी फ्री स्लॉट न होने की वजह से डीआईएएल से ऐसी सभी फ्लाइट्स को कैंसल करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन 9 दिनों में सुबह 10:30 से दोपहर 12:15 तक आने वाली या जाने वाली करीब 1000 फ्लाइट कैंसल हो सकती हैं। वहीं इंटरनेशनल विमानन कंपनियों से अपनी फ्लाइट्स के समय बदने के लिए कहा गया है।
नई दिल्ली (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआईएएल) से 18 से 26 जनवरी तक सुबह 10:30 से दोपहर 12:15 तक आने वाली और जाने वाले सभी घरेलू उड़ानों को कैंसल किया गया है। हर साल जनवरी में 9 दिन तक दिल्ली के ऊपर के हवाई रास्ते को बंद रखा जाता है। ऐसे में ज्यादातर फ्लाइट को अपनी टाइमिंग बदलने के लिए कहा जाता है। हालांकि इस बार इन 9 दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई भी फ्री स्लॉट न होने की वजह से डीआईएएल से ऐसी सभी फ्लाइट्स को कैंसल करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन 9 दिनों में सुबह 10:30 से दोपहर 12:15 तक आने वाली या जाने वाली करीब 1000 फ्लाइट कैंसल हो सकती हैं। वहीं इंटरनेशनल विमानन कंपनियों से अपनी फ्लाइट्स के समय बदने के लिए कहा गया है।