स्कोडा ने लॉन्च की नई 7 सीटर एसयूवी कोडियाक
नई दिल्ली, (ईएमएस)। भारत के विशाल वाहन बाजार में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की जंग और तेज करते हुए स्कोडा ने अपनी नई 7 सीटर एसयूवी कोडियाक को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कोडियाक की एक्स शोरूम कीमत 34 लाख 49 हजार रुपये रखी है। कंपनी का दावा है कि कोडियाक में कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की किसी भी दूसरी कार में नहीं हैं। इसमें 2 लीटर का डीजन इंजन दिया गया है जो 150 बीएचपी पावर जेनरेट करता है और 340 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी टेस्ट कंडीशन में 16 किलोमीटर माइलेज देती है। कंपनी बयान में बताया गया है कि इस कार को कंपनी के औरंगाबाद मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी में असेंबल किया जाएगा।… कोडियाक की बुंकिग लेना शुरू कर दिया है और नवंबर से ये गाड़ी मिलना शुरू हो जाएगी। कार कारोबारियों का कहना है कि कोडियाक का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्युनर, इजुसू एमयू-एक्स के साथ-साथ फॉक्सवैगन टिगुआन से है।
नई दिल्ली, (ईएमएस)। भारत के विशाल वाहन बाजार में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की जंग और तेज करते हुए स्कोडा ने अपनी नई 7 सीटर एसयूवी कोडियाक को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कोडियाक की एक्स शोरूम कीमत 34 लाख 49 हजार रुपये रखी है। कंपनी का दावा है कि कोडियाक में कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की किसी भी दूसरी कार में नहीं हैं।
इसमें 2 लीटर का डीजन इंजन दिया गया है जो 150 बीएचपी पावर जेनरेट करता है और 340 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी टेस्ट कंडीशन में 16 किलोमीटर माइलेज देती है। कंपनी बयान में बताया गया है कि इस कार को कंपनी के औरंगाबाद मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी में असेंबल किया जाएगा।…
कोडियाक की बुंकिग लेना शुरू कर दिया है और नवंबर से ये गाड़ी मिलना शुरू हो जाएगी।
कार कारोबारियों का कहना है कि कोडियाक का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्युनर, इजुसू एमयू-एक्स के साथ-साथ फॉक्सवैगन टिगुआन से है।