मारूति अब बैटरी भी बनायेगी
गुजरात में शुरु होगा कारखाना हंसलपुर (ईएमएस)। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अन्य टेक कंपनियों तोशिबा और डेन्सो के साथ मिलकर देश का पहला ऑटोमोबाइल लिथियम-आयन बैटरी प्लांट हंसलपुर (गुजरात) में बनाएगी। वर्ष 2020 तक इस प्लांट का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। प्लांट में सुज़ुकी की सर्वाधिक हिस्सेदारी (50फीसदी) होगी जबकि तोशिबा की 40फीसदी और डेन्सो की शेष 10 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
गुजरात में शुरु होगा कारखाना
हंसलपुर (ईएमएस)। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अन्य टेक कंपनियों तोशिबा और डेन्सो के साथ मिलकर देश का पहला ऑटोमोबाइल लिथियम-आयन बैटरी प्लांट हंसलपुर (गुजरात) में बनाएगी। वर्ष 2020 तक इस प्लांट का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। प्लांट में सुज़ुकी की सर्वाधिक हिस्सेदारी (50फीसदी) होगी जबकि तोशिबा की 40फीसदी और डेन्सो की शेष 10 फीसदी हिस्सेदारी होगी।