टाटा मोटर्स ने 6 लाख से कम में लॉन्च की एसयूवी नेक्सॉन
मुंबई, (ईएमएस)। टाटा मोटर्स ने अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को 6 लाख रुपये से कम में लॉन्च करके इस बाजार में धमाका कर दिया है। कंपनी ने नेक्सॉन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लांच किया है। कंपनी ने नेक्सॉन के पेट्रोल बेस वेरिएंट की कीमत 5 लाख 85 हजार रुपये रखी है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 8 लाख 60 हजार रुपये के बीच रखी है। वहीं डीजल वेरिएं की कीमत 6 लाख 85 हजार से 9 लाख 44 हजार रुपये के बीच है। टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक ग्वेंटर बट्सशेक ने कहा, नेक्सन हमारी परंपरागत रुख से अलग हटने की कोशिश है। इस मॉडल को उतारने के साथ टाटा मोटर्स का लक्ष्य यूटिलिटी वाहन खंड में तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंचना है। कार कारोबारियों का कहना है कि नेक्सन मारुति की विटारा ब्रेजा और फोर्ड की इकोस्पोर्ट को प्रतिस्पर्धा देगी। कारोबारियों ने बताय कि इस कीमत पर नेक्सॉन, मारुति विटारा ब्रेजा, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूवीआर को कड़ी टक्कर देगी। नेक्सॉन, महिंद्रा की केयूवी वन डबल ओ के बाजार पर भी असर […]
मुंबई, (ईएमएस)। टाटा मोटर्स ने अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को 6 लाख रुपये से कम में लॉन्च करके इस बाजार में धमाका कर दिया है। कंपनी ने नेक्सॉन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लांच किया है। कंपनी ने नेक्सॉन के पेट्रोल बेस वेरिएंट की कीमत 5 लाख 85 हजार रुपये रखी है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 8 लाख 60 हजार रुपये के बीच रखी है। वहीं डीजल वेरिएं की कीमत 6 लाख 85 हजार से 9 लाख 44 हजार रुपये के बीच है।
टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक ग्वेंटर बट्सशेक ने कहा, नेक्सन हमारी परंपरागत रुख से अलग हटने की कोशिश है। इस मॉडल को उतारने के साथ टाटा मोटर्स का लक्ष्य यूटिलिटी वाहन खंड में तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंचना है। कार कारोबारियों का कहना है कि नेक्सन मारुति की विटारा ब्रेजा और फोर्ड की इकोस्पोर्ट को प्रतिस्पर्धा देगी।
कारोबारियों ने बताय कि इस कीमत पर नेक्सॉन, मारुति विटारा ब्रेजा, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूवीआर को कड़ी टक्कर देगी। नेक्सॉन, महिंद्रा की केयूवी वन डबल ओ के बाजार पर भी असर डालेगी। फिलहाल इस सेगमेंट की चैंपियन ब्रेजा की कीमत 7 लाख 30 हजार से 9 लाख 93 हजार के बीच है।