चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करेगा भारत : अंबानी
‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अंबानी-मित्तल ने रखे विचार नई दिल्ली, (ईएमएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 1.3 अरब भारतीयों को सशक्त बनाने की नींव रखने के लिए दूरसंचार और आईटी उद्योग एक साथ आ रहे हैं, और इसके जरिए भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करेगा। बुधवार को राजधानी में भारत के प्रथम ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2017′ में अंबानी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अद्वितीय रूप से बढ़ी है और अगले 10 सालों में यह वर्तमान में ढाई खरब डॉलर से बढ़कर सात खरब डॉलर तक पहुंच जाएगी, जहां डिजिटीकरण में भारतीय दूरसंचार और आईटी उद्योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अंबानी ने कहा, 1.3 अरब लोगों के लिए डेटा को नया ऑक्सीजन और नया ईंधन बताते हुए अंबानी ने कहा कि हमारा मकसद केवल किफायती दरों पर उच्च गति का डेटा प्रदान करना नहीं हैं, बल्कि हमें किफायती स्मार्टफोन के सहारे लोगों को इंटरनेट के जरिए बेहतर तरीके से जोड़ना है। उन्होंने कहा,’हम भारतीयों को इस महत्वपूर्ण संसाधन से वंचित नहीं कर सकते। हमें किफायती कीमतों पर सबको समान हाईस्पीड डेटा उपलब्ध करवाना होगा।’ […]
‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अंबानी-मित्तल ने रखे विचार
नई दिल्ली, (ईएमएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 1.3 अरब भारतीयों को सशक्त बनाने की नींव रखने के लिए दूरसंचार और आईटी उद्योग एक साथ आ रहे हैं, और इसके जरिए भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करेगा। बुधवार को राजधानी में भारत के प्रथम ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2017′ में अंबानी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अद्वितीय रूप से बढ़ी है और अगले 10 सालों में यह वर्तमान में ढाई खरब डॉलर से बढ़कर सात खरब डॉलर तक पहुंच जाएगी, जहां डिजिटीकरण में भारतीय दूरसंचार और आईटी उद्योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
अंबानी ने कहा, 1.3 अरब लोगों के लिए डेटा को नया ऑक्सीजन और नया ईंधन बताते हुए अंबानी ने कहा कि हमारा मकसद केवल किफायती दरों पर उच्च गति का डेटा प्रदान करना नहीं हैं, बल्कि हमें किफायती स्मार्टफोन के सहारे लोगों को इंटरनेट के जरिए बेहतर तरीके से जोड़ना है। उन्होंने कहा,’हम भारतीयों को इस महत्वपूर्ण संसाधन से वंचित नहीं कर सकते। हमें किफायती कीमतों पर सबको समान हाईस्पीड डेटा उपलब्ध करवाना होगा।’ उन्होंने हर भारतीय के लिए किफायती स्मार्टफोन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया ताकि वह असीमित ज्ञान व इंटरनेट की ताकत से जुड़ सके।
वहीं एयरटेल कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दूरसंचार उद्योग बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है। भारत को डिजिटल प्रौद्योगिकी का उभरता हुआ उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत का समय है और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के तमाम दिग्गजों की निगाह भारत पर है। इसके साथ ही मित्तल ने दूरसंचार उद्योग की गति को बल देने में सरकार का सहयोग मांगा।