कूलपैड १० को लॉन्च करेगा सेल्फी स्मार्टफोन
नयी दिल्ली। कूलपैड इंडिया १० अगस्त को अपना नया सेल्फी फोक्सड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस इवेंट के लिए वंâपनी ने अपने प्रेसइनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं। वंâपनी ने अपने इनवाइट में इस स्मार्टफोन में `मेगा सेल्फी’ स्मार्टफोन होने का िंहट दिया है। इस लॉन्च से पहले वंâपनी एक कॉन्टेस्ट चला रही है। जिसमें आने वाले स्मार्टफोन की तस्वीर दिखाई गई है। जिसमें स्मार्टफोन में ३.५एमएम का ऑडियो जैक नजर आ रहा है। वंâपनी सूत्रों के मुताबिक आने वाले नए स्मार्टफोन में ५.५ इंच स्क्रीन, ४ जीबी रैम से लैस होगा खबर है कि इस नए स्मार्टफोन में १३ या १६ मेगापिक्सल का वैâमरा हो सकता है।
नयी दिल्ली। कूलपैड इंडिया १० अगस्त को अपना नया सेल्फी फोक्सड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस इवेंट के लिए वंâपनी ने अपने प्रेसइनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं। वंâपनी ने अपने इनवाइट में इस स्मार्टफोन में `मेगा सेल्फी’ स्मार्टफोन होने का िंहट दिया है।
इस लॉन्च से पहले वंâपनी एक कॉन्टेस्ट चला रही है। जिसमें आने वाले स्मार्टफोन की तस्वीर दिखाई गई है। जिसमें स्मार्टफोन में ३.५एमएम का ऑडियो जैक नजर आ रहा है। वंâपनी सूत्रों के मुताबिक आने वाले नए स्मार्टफोन में ५.५ इंच स्क्रीन, ४ जीबी रैम से लैस होगा खबर है कि इस नए स्मार्टफोन में १३ या १६ मेगापिक्सल का वैâमरा हो सकता है।