एप्पल ने ग्राहकों से मांगी माफी
मुंबई (ईएमएस)। आईफोन को स्लो करने के मामले में एप्पल ने ग्राहकों से माफी मांगी है। कंपनी ने कहा कि वो पुराने मॉडल की बैटरी डिस्काउंट पर बदलने के लिए तैयार है। दरअसल एप्पल ने माफी तब मांगी जब इस मामले में कंपनी पर कई मामले दर्ज हुए। एप्पल के आईओएस 11 आने के बाद पुराने मॉडल्स के कई फोन में बैटरी के साथ समस्या आने लगी थी। कुछ फोन आधी बैटरी चार्ज होने के बाद भी बंद हो रहे थे। एप्पल के मुताबिक उसने बैटरी का इश्यू ठीक करने के लिए पुराने फोन मॉडल्स को एक अपडेट के जरिए स्लो कर दिया था ताकि बैटरी पर बोझ कम पड़े। एप्पल ने अपनी साइट पर माफीनामा जारी किया है। कंपनी ने कहा कि एप्पल ने अपने ग्राहकों को मायूस किया है। इसके लिए वो माफी चाहते हैं।
मुंबई (ईएमएस)। आईफोन को स्लो करने के मामले में एप्पल ने ग्राहकों से माफी मांगी है। कंपनी ने कहा कि वो पुराने मॉडल की बैटरी डिस्काउंट पर बदलने के लिए तैयार है। दरअसल एप्पल ने माफी तब मांगी जब इस मामले में कंपनी पर कई मामले दर्ज हुए। एप्पल के आईओएस 11 आने के बाद पुराने मॉडल्स के कई फोन में बैटरी के साथ समस्या आने लगी थी।
कुछ फोन आधी बैटरी चार्ज होने के बाद भी बंद हो रहे थे। एप्पल के मुताबिक उसने बैटरी का इश्यू ठीक करने के लिए पुराने फोन मॉडल्स को एक अपडेट के जरिए स्लो कर दिया था ताकि बैटरी पर बोझ कम पड़े। एप्पल ने अपनी साइट पर माफीनामा जारी किया है। कंपनी ने कहा कि एप्पल ने अपने ग्राहकों को मायूस किया है। इसके लिए वो माफी चाहते हैं।