सूरत : व्यापारियों तथा वीवरों के हित में रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी का बड़ा निर्णय

भाड़े से दुकान वाले व्यापारियों को विगत तीन वित्तीय वर्ष के आयकर रिटर्न भी अन्य जरूरी कागजात के साथ लगाना आवश्यक 

सूरत : व्यापारियों तथा वीवरों के हित में रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी का बड़ा निर्णय

सूरत के कपड़ा बाजार में आर्थिक अपराधों के रोकथाम के विषय में जागरूकता दिन ब दिन बढ़ रही है। इस कार्य के लिए विविध व्यापारिक संगठन भी कार्य कर रहे हैं। व्यापारियों तथा विवरो के पैसे न डूबे, इसके लिए रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी ने एक विशेष निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी पहली कमेटी है, जिसने लेभागू तत्वों पर नकेल कसने के लिए सबसे पहले यह निर्णय किया कि उनके मार्केट में कोई भी व्यक्ति अगर भाड़े से दुकान लेगा तो उसे विगत तीन वित्तीय वर्ष के आयकर रिटर्न भी अन्य जरूरी कागजात के साथ लगाने आवश्यक होंगे। यह निर्णय अपने आप में अभूतपूर्व था। इस निर्णय के बाद रघुकुल समाधान की कमेटी ने एक और क्रांतिकारी निर्णय लिया है। उसके अनुसार उनके मार्केट में उन व्यापारियों का फोटो लगाया जाएगा जो व्यापारियों का पैसा रोक कर बैठे हैं तथा जिनका मंसूबा चिटिंग का है। 

मार्केट के अध्यक्ष श्रवण मेंगोतिया ने बताया कि रघुकुल मार्केट में लेभागू प्रवृत्ति के लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है।  हम बायोडाटा में ही इतनी जानकारी ले लेंगे की कोई भी इंटेशनली चिटिंग नहीं कर पायेगा। फिर भी यदि कोई व्यापारी पेमेंट के मामले में डिफॉल्टर पाया जाएगा तो उसकी फोटो मार्केट में लगा दी जाएगी, ताकि अन्य व्यापारी उससे सचेत रहे एवं फंसे नही।

 समाधान कमेटी के संतोष अग्रवाल और राजीव ओमर ने इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में रघुकुल मार्केट कमेटी के पास जो भी मामले आ रहे है, उनमें से अधिकतर का शीघ्र समाधान हम करवा रहे हैं। रघुकुल मार्केट आगामी दिनों में बहुत सुंदर व्यापारिक वातावरण के साथ उभर रहा है। 

जापान मार्केट के अध्यक्ष ललित शर्मा ने एक वक्तव्य में बताया कि मार्केट कमेटी का यह निर्णय अत्यंत साहसिक तथा अनुकरणीय है। हम इसके कानूनी पहलू के बारे में जानकारी लेकर इसे अन्य मार्केट में भी लागू करवाने का आग्रह शीघ्र ही करेंगे ताकि सूरत में जो भी आर्थिक अपराध हो रहे हैं उन पर कायम के लिए नकेल कसी जा सके। 

Tags: Surat