सूरत : कापोद्रा में चोर ने कार जैक से तोड़ा शटर, दुकान से 30 लाख के मोबाइल चोरी
मोबाइल शो रूम की दुकान से आईफोन, सैमसंग जैसे महंगे फोन चोरी हो गए
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
कापोद्रा में रविवार रात एक ऐसी घटना घटी है जब एक चोर ने शटर तोड़कर पूरी मोबाइल दुकान साफ कर दी। इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
कापोद्रा में मोबाइल शो रूम की दुकान से आईफोन, सैमसंग जैसे महंगे फोन चोरी हो गए। कुल 30 लाख के फोन की चोरी होने का अनुमान है। इस चोरी की घटना का विवरण यह है कि चोर टोपी पहनकर और चेहरे पर रुमाल बांध कर आया था। मोबाइल दुकान का शटर टूटा हुआ था और चोर बैग में मोबाइल फोन लेकर अंदर चला गया। दुकान मालिक ने घटना की शिकायत कापोद्रा पुलिस से की है। दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच की है।
चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कोई शख्स सुबह करीब 3 बजे दुकान में चोरी के इरादे से पहुंचा था। मोबाइल विज्ञापन बैनरों की झड़ी लगा दी गई। इसके बाद कार जैक की मदद से शटर और लॉक को तोड़ा गया। फिर अंदर जाकर चोरी को अंजाम दिया, वह बिना किसी को पता चले भाग गया। हालांकि दुकान मालिक को सुबह दुकान खोलते ही चोरी की जानकारी हुई। दुकान मालिक ने तुरंत कापोद्रा पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इस घटना को लेकर एसीपी बी.ए. पटेल ने बताया कि कापोद्रा में गुजरात मोबाइल नामक दुकान में आधी रात को चोरी हो गयी। करीब 30 लाख के मोबाइल चोरी हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर चोर को पकड़ने में जुट गई है।