गुजरात में सवा तीन सौ वर्षों से ज्ञान ज्योत जगमगा रहे रविभाण संप्रदाय ने अनेक समर्थ तेजस्वी संतों की भेंट गुजरात को दी है : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पटेल रविभाण साहब गुरुगादी-कहानवाडी में आयोजित नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागी हुए

गुजरात में सवा तीन सौ वर्षों से ज्ञान ज्योत जगमगा रहे रविभाण संप्रदाय ने अनेक समर्थ तेजस्वी संतों की भेंट गुजरात को दी है : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहानवाडी से आणंद जिले को 106.21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी भेंट

आणंद, 03 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि कबीर साहब के साधना, दर्शन एवं विचारधारा को स्वीकार कर झिममिलाता श्री रविभाण संप्रदाय सवा तीन सौ वर्षों से ज्ञान ज्योत जगमगाते हुए समग्र देश में फैला हुआ है। इस संप्रदाय ने अनेक समर्थ तेजस्वी संतों की भेंट गुजरात को दी है। कहानवाडी में 200 वर्षों से अधिक समय से रविभाण साहब की गुरुगादी सेवारत रह कर धर्म के साथ समाज सेवा का उम्दा दायित्व निभा रही है।

सीएम पटेल ने रविवार को आणंद जिले में कहानवाडी स्थित श्री रविभाण साहब गुरुगादी में आयोजित नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागी होते हुए आणंद जिले के विकास को गति देने वाले 106.21 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित गुजरात के निर्माण का 25 वर्ष का रोड मैप सरकार ने बनाया है। गुजरात आज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। सरकार ने लोगों की आवश्यकता समझ कर गांवों-शहरों के विकास के लिए योजनाबद्ध कार्यारंभ किया है। विकास की इस परंपरा को सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आणंद नगर पालिका से महानगर पालिका बनने से अब आणंद के सर्वांगीण विकास को अधिक गति मिलेगी। कार्यक्रम के आरंभ में कहानवाडी स्थित रविभाण साहब गुरुगादी के आचार्य दलपतराम महाराज ने स्वागत संबोधन में भाण साहब की गुरुगादी की परंपरा का परिचय दिया; जबकि भाण साहब चेतन समाधि स्थान-कमीजळा के महंत महामंडलेश्वर 1008 श्रीजानकीदास बापू ने कबीरधारा की विचारधारा से जुड़ी रविभाण परंपरा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परंपरा ने भजन वाणी द्वारा लोगों को जागृत किया है।

इस कार्यक्रम में सांसद मीतेशभाई पटेल, विधानसभा में उप मुख्य सचेतक रमणभाई सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष हसुभाई पटेल, विधायकगण, जिला कलेक्टर प्रवीण चौधरी, जिला विकास अधिकारी मिलिंद बापना, जिला पुलिस अधीक्षक, एडिशनल रेसीडेंट कलेक्टर, गोरधनभाई झडफिया, राजेशभाई पटेल, राकेशभाई शाह, अधिकारी-पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tags: Ahmedabad