अहमदाबाद समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश
अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन दोपहर बाद अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश हुई
अहमदाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से गुजरात का मौसम अचानक बदल गया है। गर्मी की शुरुआत के बीच बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य में दो दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। शनिवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई। अहमदाबाद में भी दोपहर बाद जमकर बारिश हुई। सौराष्ट्र के कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। अचानक हुई बेमौसमी बारिश से जहां शादियों के सीजन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं किसानों को खेत से लेकर मार्केटिंग यार्ड में नुकसान उठाना पड़ा है।
शनिवार सुबह से राजकोट, द्वारका, जामनगर, बनासकांठा और कच्छ में बारिश शुरू हो गई। अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन दोपहर बाद अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। राजकोट में दिन के 12 बजे के आसपास ठंडी हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू होने लगी। जामनगर के कालावड मार्केटिंग यार्ड में खुले में रखी उपज भीग गई। पडधरी क्षेत्र में बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है।
अहमदाबाद में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के साथ एसजी हाइवे, घुमा, बोपल, सरखेज, थलतेज, गोता, सीजी रोड, नेहरूनगर समेत क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान हवा की तेज गति ने वाहन चालकों को परेशानी में डाल दिया। शाहीबाग और बापूनगर में बारिश के साथ ओले गिरने की खबर है। भावनगर शहर के सुभाषनगर, कालानाला, घोघा सर्किल, क्रेसन्ट, शिवाजी सर्किल, सिदसर समेत क्षेत्रों में बारिश हुई। दो दिन पहले भी भावनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी। जामनगर की तहसीलों में बेमौसमी बारिश हुई है।
बारिश का पूर्वानुमान होने के बावजूद यार्ड में कपास, धनिया, जीरा समेत अनाज खुले में रखे गए थे। अचानक बारिश से किसानों और व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गईं।