पैरा-बैडमिंटन विश्व कप: मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन लुकास मजूर को हराकर फाइनल में पहुंचे सुहास यतिराज

सुहास टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार विजेता भी हैं

पैरा-बैडमिंटन विश्व कप: मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन लुकास मजूर को हराकर फाइनल में पहुंचे सुहास यतिराज

पटाया, 24 फ़रवरी (हि.स.)। भारत के पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के साइड लोअर 4 (एसएल4) वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुहास ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी फ्रांस के लुकास मज़ूर पर 21-16, 21-19 की शानदार जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी, कर्नाटक के हासन के रहने वाले सुहास यतिराज की शिक्षा जगत के गलियारों से पैरा-बैडमिंटन के शिखर तक की यात्रा मानवीय भावना की विजय का उदाहरण है। सुहास टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार विजेता भी हैं।

फाइनल में सुहास भारतीय शटलर सुकांत कदमा और इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। एक और रोमांचक मुकाबले में, प्रमोद भगत ने कोर्ट पर अपनी महारत का प्रदर्शन करते हुए हमवतन मनोज साकार को एसएल3 पुरुष एकल सेमीफाइनल में 23-21, 20-22, 21-18 से हरा दिया।

हालाँकि, भारतीय खिलाड़ी नितेश कुमार को तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के बेथेल डैनियल के खिलाफ 18-21, 22-20, 14-21 से कड़ी हार का सामना करना पड़ा। असफलता के बावजूद नितेश कांस्य पदक लेकर स्वदेश लौटे। महिला वर्ग में मानशी जोशी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सियाकुरोह इख्तियार के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 12-21, 12-21 से हारने के बावजूद कांस्य पदक हासिल किया।

Tags: