शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, निवेशकों को एक दिन में लगी 2.69 लाख करोड़ की चपत
ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद धड़ाम हुआ निफ्टी
नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। लगातार 6 कारोबारी दिन तक तेजी दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मुनाफावसूली के चक्कर में गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। निफ्टी ने आज ओपनिंग के साथ ही ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शेयर बाजार ने लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत और निफ्टी 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद फार्मास्यूटिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही। इसी तरह आईटी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव होने के बावजूद पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.84 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 388.81 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 391.50 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.69 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,942 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,465 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,376 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 101 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,169 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 650 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,519 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 210.08 अंक की मजबूती के साथ 73,267.48 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद से ही मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 800 अंक से ज्यादा टूट कर 606.84 अंक की कमजोरी के साथ 72,450.56 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि खरीदार बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी करते रहे, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ज्यादातर समय लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 434.31 अंक की गिरावट के साथ 72,623.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 51.90 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 22,248.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक भी थोड़ी ही देर में गिर कर लाल निशान में पहुंच गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 250 अंक से भी ज्यादा टूट कर 199 अंक की गिरावट के साथ 21,997.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक की रिकवरी करके 141.90 अंक की कमजोरी के साथ 22,055.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 2.02 प्रतिशत, एसबीआई 1.50 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.87 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.86 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बीपीसीएल 3.71 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.03 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.78 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.76 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।