खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

निवेशकों ने 1 दिन में की 2.11 लाख करोड़ की कमाई

खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार खरीदारी का जोर बना रहा। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली के कारण छिटपुट बिकवाली भी होती रही। इसके बावजूद शेयर बाजार लगातार हरे निशान में ही कारोबार करता रहा। लगातार हो रही खरीदारी के कारण निफ्टी आज 22 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत तो और निफ्टी 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और मेटल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 389.41 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 387.30 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.11 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,935 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,192 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,649 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 94 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,152 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,331 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 821 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 355.64 अंक की मजबूती के साथ 72,406.02 अंक के स्तर पर खुला। पहले घंटे के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक गिर कर 72,218.10 में अंक तक आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 494.95 अंक उछल कर 72,545.33 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 376.26 अंक की बढ़त के साथ 72,426.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 109.55 अंक की बढ़त के साथ 22,020.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार के दौरान हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 50 अंक टूट कर 21,968.95 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाली का जोर बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 157.90 अंक की मजबूती के साथ 22,068.65 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 129.95 अंक की तेजी के साथ 22,040.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 4.73 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.99 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.79 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.14 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 2.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.52 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.94 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.92 प्रतिशत, ब्रिटानिया 0.74 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags: