सूरत : शिक्षा समिति के अध्यक्ष धनेश शाह ने दिया इस्तीफा, स्वाती सोसा को प्रभारी अध्यक्ष बनाया
भाजपा शासन में मौजूदा कार्यकाल दौरान किसी समिति अध्यक्ष को बाहर किए जाने का यह संभवत: पहला मामला
शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देनेवाले धनेश शाह और प्रभारी अध्यक्ष बनी स्वाती सोसा
सूरत में पिछले कुछ महीनों से गुजरात बीजेपी में एक के बाद एक पत्रिका कांड सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक पर्चा घोटाले में, सूरत नगर निगम द्वारा प्रबंधित शिक्षण समिति के अध्यक्ष धनेश शाह को भाजपा ने अध्यक्ष पद से और सदस्य पद से भी इस्तीफा मंजुर कर लिया।
महापौर दक्षेश मावानी ने कहा कि शिक्षा समिति के अध्यक्ष धनेश शाह ने स्वास्थ ठीक नही होने से इस्तीफा दिया जिसे स्वीकार लिया है और वह सरकार नियुक्त सदस्य थे इस लिए उनका इस्तीफा राज्य सरकार के समक्ष मंजुरी के लिए भेजा गया है।
राज्य सरकार द्वारा नए सरकार नियुक्त सदस्य की नियुक्ती होगी तभी तक स्वाति सोसा नगर प्राथमिक शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष को प्रभारी अध्यक्ष का पदभार सौंप दिया गया है। प्रभारी अध्यक्ष के रूप में स्वाति सोसा ने शिक्षा समिति का कार्यभार संभाला।