गुजरात विधानसभा के सदस्यों के लिए बजट सत्र की प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं के समावेश के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और संसदीय मामलों के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कार्यशाला का शुभारंभ कराया
गांधीनगर 02 फरवरी : गुजरात विधानसभा और स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (एसओयूएल) के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा सदस्यों के लिए बजट से संबंधित विभिन्न पहलुओं के समावेश के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा संसदीय मामलों के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने विधानसभा में ‘इनेबलिंग ऑथेंटिक लीडर्स एडवांस पब्लिक गुड’ विषय पर आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ कराया।
इस कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार और स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप संस्थान के उपाध्यक्ष हसमुख अढिया सहित अन्य वक्ताओं ने विधानसभा के महत्वपूर्ण कामकाज और कार्यप्रणाली, बजट सत्र की प्रक्रिया, बजट सत्र के समय जारी होने वाले विभिन्न प्रकाशन और राज्य सरकार के सार्वजनिक लेखा सहित विभिन्न विषयों पर विधायकों को जानकारी दी। इस कार्यशाला में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और विधानसभा के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।