भुज-साबरमती स्पेशल और अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित
पहले 04 फरवरी, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है
अहमदाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने भुज-साबरमती स्पेशल और अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे विशेष किराये पर विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण इस तरह रहेगा।
1. ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल जिसे पहले 01 फरवरी, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 13 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। 2. ट्रेन संख्या 09455 साबरमती-भुज स्पेशल जिसे पहले 01 फरवरी, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 13 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
3. ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल पहले 03 फरवरी, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 24 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। 4. ट्रेन संख्या 09436 ओखा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 04 फरवरी, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के साणंद-छारोड़ी स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 22ए किमी 524/3-4 (साणंद रेलवे फाटक) मरम्मत एवं रखरखाव कार्य हेतु 01 फरवरी 2024 को प्रातः 08:00 बजे से 05 फरवरी 2024 को 20.00 बजे तक (कुल 05 दिन) बंद रहेगा। सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रेलवे क्रॉसिंग नं 29 (खोड़ा रेलवे फाटक) एवं रेलवे क्रॉसिंग नं 37 (सचाणा रेलवे फाटक) का इस्तेमाल कर सकते हैं।