गुजरात : आरटीआई कार्यकर्ता महेंद्र पटेल गिरफ्तार, घर से एक करोड़ कैश एवं 400 फाइलें भी जब्त

महेंद्र पटेल ने 18 से ज्यादा स्कूलों की मंजूरी को लेकर आरटीआई दाखिल कर रुपये ऐंठे थे

गुजरात : आरटीआई कार्यकर्ता महेंद्र पटेल गिरफ्तार, घर से एक करोड़ कैश एवं 400 फाइलें भी जब्त

राज्य में शाला संचालकों से तोड़बाजी करने वाले तथाकथित आरटीआई कार्यकर्ता महेंद्र पटेल नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महेंद्र पटेल ने 18 से ज्यादा स्कूलों में तोड़ किया है। वह गांधीनगर के सेक्टर 7 में रहता है। सूरत के स्कूल संचालकों से 66 लाख रुपये ऐंठ लिये थे। महेंद्र पटेल आरटीआई से जानकारी मांगने के बाद स्कूल में तोड़बाजी कर रहे थे। इसके अलावा वह स्कूल में नियमों का उल्लंघन करने पर अनुमति रद्द कराने की धमकी देकर पैसे वसूलता था। 

स्कूल संचालक ने सीआईडी ​​क्राइम में शिकायत दर्ज करायी थी

सूरत के स्कूल संचालक ने सीआईडी ​​क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर तोड़बाजी मामले में महेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया गया। संभावना यह भी है कि सीआइडी क्राइम की पूछताछ में और भी जानकारियां सामने आयेंगी। राज्य में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों  में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस तोड़बाज महेंद्र पटेल की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का भी खुलासा हुआ है, उसके साथ कुछ पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग के भी कई लोग शामिल बताये जा रहे हैं। महेंद्र पटेल बच्चों की फिल्म दिखाने के बहाने स्कूल में दाखिल होता था।

सीआईडी ​​क्राइम ने महेंद्र पटेल के पास से 1 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ 400 से अधिक फाइलें बरामद की हैं। इसके अलावा सोने के आभूषण भी मिले हैं। जो भी व्यक्ति स्कूल से अनुमति मांगता था, वह उससे सेटिंग कर लेता था। गौरतलब है कि 18 से ज्यादा स्कूलों में तोड़ किय़ा था, जिसमें दक्षिण गुजरात में 12 से ज्यादा स्कूलों में तोड़ किया था। 
-------------------------------------