सूरत : एनटीपीसी कवास स्टेशन में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
कार्यकारी निदेशक (कवास) डी. के. दुबे ने ध्वजारोहण किया एवं सीआईएसएफ परेड का निरीक्षण किया
एनटीपीसी कवास स्टेशन में डॉ. भीमराव अंबेडकर, फुटबॉल ग्राउंड में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यकारी निदेशक (कवास) डी. के. दुबे ने ध्वजारोहण किया एवं सीआईएसएफ परेड का निरीक्षण किया। कार्यकारी निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में एनटीपीसी की उपलब्धियों की जानकारी दी और कर्मचारियों तथा एसोसिएट्स कर्मियों के योगदान की सराहना की। कार्यकारी निदेशक (कवास) ने मेटोरियस अवॉर्ड के लिए चयनित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परियोजना प्रमुख प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस शुभ अवसर पर लिटिल मेलेनियम स्कूल, बाल भवन एवं सीआर्इएसएफ के बच्चों और सीएसआर के तहत आस−पास के गॉंव से आये बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम द्वारा देशभक्ति गीत एवं सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति कर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस शुभ अवसर कार्यकारी निदेशक (कवास) के साथ कवास एवं वीपीजी के सभी विभाग प्रमुख, अध्यक्षा, स्वाति महिला मंडल एवं समिति के सदस्याएं, डीसी−सीआर्इएसएफ एवं जवानों, महिलाएं, बच्चें एवं आदित्यनगरवासी उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाया।