केनरा बैंक का मुनाफा 29 फीसदी उछलकर 3,656 करोड़ रुपये पर
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,832 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था
नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 29 फीसदी उछलकर 3,656 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,832 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
केनरा बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 29 फीसदी उछलकर 3,656 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान उसकी कुल आमदनी भी बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 26,218 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय तीसरी तिमाही में 9.5 फीसदी बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक के मुताबिक 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 4.39 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 5.89 फीसदी रही थी। इसी तरह शुद्ध एनपीए या खराब ऋण इस दौरान घटकर 1.32 फीसदी पर आ गया है, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 1.96 फीसदी था।