सिंगापुर: भ्रष्टाचार के मामले में फंसे परिवहन मंत्री ईश्वरन का पद, पार्टी व पार्लियामेंट से इस्तीफा

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे ईश्वरन को पिछले साल 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था

सिंगापुर: भ्रष्टाचार के मामले में फंसे परिवहन मंत्री ईश्वरन का पद, पार्टी व पार्लियामेंट से इस्तीफा

सिंगापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप का सामना कर रहे भारतीय मूल के सिंगापुर के परिवहन मंत्री एस ईश्वरन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। द स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक 61 वर्षीय ईश्वरन ने सत्ताधारी पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) और पार्लियामेंट की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे ईश्वरन को पिछले साल 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री लूंग के आदेश पर ईश्वरन के वेतन में 82 फीसदी की कटौती की गई थी। इन दिनों ईश्वरन जमानत पर हैं। हालांकि परिवहन मंत्री रहते ईश्वरन की कोविड महामारी के बाद सिंगापुर को एयर हब के रूप में पुनर्निमाण को लेकर काफी प्रशंसा भी हुई थी।

Tags: Singapore