सूरत : लड़ाकू विमानों की आवाज से गूंजा शहर का गगन, 20 जनवरी को दिल छू लेने वाला एयर-शो
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम का दिल छू लेने वाला कारनामा, भरूच में होगा एयर शो
भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 20 जनवरी को भरूच में एक एयर-शो आयोजित करने जा रही है, वहीं सूर्य किरण एरोबेटिक टीम सूरत पहुंची। इस टीम द्वारा आज रिहर्सल किया गया। तो सूरत का आसमान लड़ाकू विमानों की आवाज से गूंज उठा।
भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम द्वारा एक दिल छू लेने वाला एयर-शो 20 जनवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर देहगाम, भरूच में 15:00 से 16:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। एयर-शो की रिहर्सल में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के फाइटर प्लेन ने सूरत के गगन की शोभा बढ़ाई।
भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम में 9 लड़ाकू विमान शामिल हैं। जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। शुरुआत में टीम ने 2011 तक किरण नाम के अपेक्षाकृत धीमे ट्रेनर जेट विमान के साथ एयर शो किया। सूर्यकिरण टीम को 2011 के बाद भंग कर दिया गया और 2017 में इसका पुनर्गठन किया गया। 2017 से, सूर्यकिरण टीम हॉक एमके-132 नामक एक उन्नत जेट ट्रेनर विमान का उपयोग कर रहे हैं।