सूरत : चौकड़ीका परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा
गोपाल कृष्णजी महाराज कराएंगे कथा का रसपान
चौकड़ीका परिवार द्वारा 14 से 19 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हाल में होगी। जिसमें व्यास पीठ से श्री धाम वृंदावन के भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्णजी महाराज अपने मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथा के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करेंगे। 20 जनवरी को कथा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी।
सुबह निकलेगी कलश शोभा यात्रा
आयोजक परिवार ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह 8.30 बजे श्री श्याम मंदिर वीआईपी रोड से कथा स्थल तक कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में भागवताचार्य गोपाल कृष्ण महाराज बगी में विराजमान होंगे। जबकि कथा आयोजित परिवार के सदस्य सिर पर भागवत पोथी लेकर चलेंगे। वहीं मातृशक्ति चुनरी वेश में सिर पर कलश लिए एवं पुरूष वर्ग कुर्ता पायजामा में संगीत की धुन के साथ जयकारे लगाते हुए चलेंगे।