सूरत : विवाह पंजीकरण अधिनियम में संशोधन के लिए विधायक कानानी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमन वोरा के समर्थन में आए पूर्व मंत्री कुमार कानानी
सूरत के वराछा से विधायक कुमार कनानी लगातार अपने पत्रों को लेकर चर्चा में हैं। एक बार फिर कुमार कानानी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें इस बार उन्होंने ये मांग गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमनलाल वोरा के समर्थन में की है। जिसमें उन्होंने विवाह पंजीकरण कानून में बदलाव करने की मांग की है।
रमनलाल वोरा ने विवाह पंजीयन में पिता के हस्ताक्षर अनिवार्य करने की मांग की है। तो इस मुद्दे पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। कुमार कानानी रमनलाल वोरा के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने रमनलाल वोरा की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है कि शादी में पिता का सहयोग भी जरूरी हो।
कुमार कानानी ने कहा कि बेटियों को बरगला कर विवाह पंजीकरण पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है।उसके पिता की सहमति अनिवार्य कर दी जाए तो लव जिहाद समेत अन्य मामलों में कमी लाई जा सके। ताकि अगर पिता की सहमति अनिवार्य कर दी जाए तो यह समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। इसलिए कानून में बदलाव जरूरी है।