हमीरपुर : क्षेत्र में 716 लोग आए फाइलेरिया बीमारी की जद में
मच्छरों का सफाया न होने से बीमारी ने गांवों में दी दस्तक
हमीरपुर, 9 जनवरी (हि.सं.)। हमीरपुर जिले में फाइलरिया बीमारी ने अब तेजी से पांव पसारे हैं। ग्रामीण इलाकों में हाथी पांव फाइलेरिया की जद में तमाम लोगों के आने से यहां स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बीमारी के लगातार बढ़ने पर मलेरिया विभाग की टीमें गांव में कैम्प लगाकर फाइलेरिया की जांच करने में जुट गई है।
हमीरपुर जिले में मादा क्यूलेक्स मच्छरों का सफाया करने की मुहिम न चलाए जाने से ये मच्छर अब लोगों पर कहर बरपा रहे है। शहर से लेकर गांव तक मादा मच्छरों की भरमार होने से लोग परेशान हैं। इनके खात्मे के लिए विभाग ने कीट नाशक दवा का छिड़काव भी नहीं कराया है। विभाग की फागिंग मशीनें जंग खा रही है। इस समय जिले में फाइलेरिया बीमारी में सर्वाधिक तकलीफ देने वाली हाथी पांव है जिसके कारण मरीजों को चलने में बड़ी दिक्कतें होती है। हमीरपुर शहर में ही कई लोग हाथी पांव से पीड़ित है। मरीजों का कहना है कि इस बीमारी में भीषण दर्द होता है। एक कदम भी चलना मुश्किल होता है।
सुमेरपुर क्षेत्र के हेलापुर समेत कई गांवों में भी इस बीमारी की जद में तमाम लोग आ गए है। कई लोग तो हाथी पांव बीमारी के कारण लाचार भी हो गए है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव का कहना है कि फाइलेरिया एक संक्रामक बीमारी है। इसमें व्यक्ति किसी भी उम्र में संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया बीमारी के लक्षण हाथ और पैर की सूजन है। किसी भी शख्स को संक्रमण के बाद बीमारी का पता चलने में कई साल लग सकते हैं। बताया कि फाइलेरिया बीमारी को लेकर टीमें गांवों में कैम्प लगाकर मरीजों के खून की स्लाइडें बना रहे हैं। जांच में बीमारी की पुष्टि होने पर मरीजों को दवा दी जा रही है।
हमीरपुर में हाथी पांव की जद में आए 716 लोग
जिला मलेरिया अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हमीरपुर जिले में 716 लोग हाथी पांव फाइलेरिया बीमारी की गिरफ्त में है। ये मरीज दवा खा रहे है। बताया कि जिले के कुरारा क्षेत्र में 50 लोग हाथी पांव फाइलेरिया बीमारी से पीड़ित है वहीं सुमेरपुर क्षेत्र में 194, मौदहा क्षेत्र में 120, मुस्करा क्षेत्र में 167, सरीला क्षेत्र में 15, गोहांड क्षेत्र में 30, नौरंगा क्षेत्र में 66 व हमीरपुर के नगरीय क्षेत्र में 74 लोगों में हाथी पांव फाइलेरिया बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। बताया कि हाल में ही मौदहा क्षेत्र के अरतरा व कुनेहटा गांव में फाइलेरिया बीमारी को लेकर 610 मरीजों की जांच कराई गई है जिसमें सात लोग हाथी पांव फाइलेरिया बीमारी के लक्षण मिले है।