मुख्यमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट एवं ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे
On
गांधीनगर, 8 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो के अंतिम चरण की तैयारियों के लिए गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर और हेलीपैड ग्राउंड में स्थल का दौरा कर समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान उद्घाटन समारोह हॉल, सेमिनार हॉल, विभिन्न पेवेलियन-हॉल का प्रत्यक्ष रूप से दौरा कर जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिए। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, उद्योग राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा मुख्यमंत्री के साथ थे।
Tags: Gandhinagar